Jawan Total Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 14 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अब ये फिल्म शाहरुख खान की इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने से 25 करोड़ ही दूर है।

इंडस्ट्री ट्रेकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 14वें दिन भारत में हर भाषा में 10 करोड़ का बिजनेस किया है। इस आने वाले वीकेंड फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। Jawan, 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का बिजनेस किया था। जिसके बाद ये फिल्म पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ बिग ओपनिंग करने वाली पहली हिंदी थी, जिसने पहले दिन करीब 53 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन Jawan ने उसे पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पोजिशन पर कब्जा बना लिया है। हालांकि ये फिल्म ‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने में अभी 25 करोड़ रुपये पीछे है।

‘पठान’ का कुल कलेक्शन करीब 543 करोड़ था। ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म है। ‘जवान’ ने भी 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ और 400 करोड़ का आंकड़ा बहुत कम समय में पार कर लिया था। अब फिल्म 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। आने वाले हफ्ते में उम्मीद जताई जा रही है कि ‘जवान’, ‘पठान’ से आगे निकल सकती है।

फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति भी अहम किरदारों में दिखाई गए हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की गई है। साउथ की दोनों भाषा मिलाकर देखें तो फिल्म ने 50 करोड़ वहां से भी कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 907 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को कैमियो रोल में दिखाया गया है।