बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। मूवी ने दुनियाभर में बेहतरीन कमाई की है। दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इसकी दहाड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मूवी ने महज 9 दिनों में ही भारत में 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में अब 10वें दिन भी शाहरुख का बोलबाला देखने के लिए मिला है।
एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ को लेकर अब लोग काफी एक्साइटेड हैं कि ये भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा भी जल्द ही पार कर जाएगी। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर मूवी की कमाई इसी तरह से रही तो फिल्म जल्द ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। वहीं, अगर फिल्म के 10वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार के कलेक्शन की बात की जाए तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 10वें दिन 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद भारत में इसका कुल बिजनेस 440.48 करोड़ हो गया है। वहीं, दुनियाभर में मूवी ने 725 करोड़ की कमाई की है।
ऐसा रहा 9 दिन का कलेक्शन
अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 9 दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो मूवी ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़ , तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़ , सातवें दिन 23.2 करोड़, आठवें दिन 21.6 करोड़ कलेक्शन करके एक हफ्ते में 389.88 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म ने 9वें दिन यानी कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत 19.1 करोड़ की कमाई के साथ की। हालांकि, फिल्म के लिए ये आंकड़ा कम था, लेकिन वीकेंड आते-आते ये आंकड़ा उठ गया।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ को 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज को दो हफ्ते का वक्त हो चुका है। इसे दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके गाने से लेकर डायलॉग्स और सीन्स को काफी पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।