साउथ की लेडी सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वो किसी ना किसी वजह से अक्सर मीडिया में चर्चा में आ ही जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म ‘जवान’ के जरिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया। इस फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब नाम कमाया। इसमें उनकी और किंग खान की जोड़ी के साथ-साथ केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई। ऐसे में अब नयनतारा अपने एक पुराने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि वो इंटरव्यू क्यों नहीं देती हैं?
आपने देखा होगा कि फिल्म ‘जवान’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य स्टारकास्ट नजर आए। सभी ने फिल्म की सक्सेस के लिए जान फूंक दी लेकिन, इस बीच एक्ट्रेस को उनके साथ नहीं देखा गया। इसमें उन्होंने किंग खान के अपोजिट नर्मदा का रोल प्ले किया था। ये कोई पहली बार नहीं है जब वो मीडिया से नहीं मिली हैं। नयनतारा सालों से मीडिया को इंटरव्यू नहीं देती हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीडिया से दूरियां बनाने को लेकर बात कर रही हैं।
दरअसल, नयनतारा का वीडियो ‘रेडिट’ पर पोस्ट किया गया है। इसमें उन्हें मीडिया को इंटरव्यू ना देने को लेकर बात करते हुए देखा जा सकता है। इसमें वो बताती हैं मीडिया में छरने वाली फर्जी खबरों के कारण मीडिया से दूर रहती हैं। उन्होंने इंटरव्यूज को ही बैन कर दिया है। वो इसमें मलयालम में बताती हैं और कहती हैं कि मीडिया बेवजह ही टारगेट करती है। बिना वैरिफाई की हुई खबरों से उन पर निशाना साधते हैं। इससे उनके परिवार वालों को दुख होता है।
नयनतारा आगे बताती हैं कि वो केवल वही करती हैं, जो डायरेक्टर्स फिल्मों में करने के लिए कहते हैं तो फिर इसके लिए वो किसी की कोई बात क्यों सुने? वो अपना काम कर रही हैं, जो उन्हें करना चाहिए। लेकिन लोग उन्हें इसके लिए भी खरी-खोटी सुनाते हैं। वो मानती हैं कि ये सब वो क्यों सुने?
नयनतारा ने बताया वो इंटरव्यूज क्यों नहीं देतीं?
नयनतारा अपने इसी इंटरव्यू में बताती हैं कि वो मीडिया को इंटरव्यूज क्यों नहीं देती हैं? इसकी वजह को लेकर उनका कहना है कि उनकी शादी को लेकर जो अफवाहें उड़ीं इसे लेकर वो काफी प्रभावित हुईं। पॉजिटिव फीडबैक से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब उन्हें उनके काम को लेकर क्रिटिसाइज किया जाता है तो इससे उनका मूड खराब हो जाता है। उनका मानना है कि कई सारी चीजें उन्हें उकसाने के लिए लिखी जाती हैं लेकिन, एक्ट्रेस का मानना है कि वो इतने जल्दी किसी की बात से प्रवोक नहीं होती हैं। वो जब बोलना चाहेंगी तो बोलेंगी।