कुछ दिनों पहले बैंकॉक के जाने माने शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस फायरिंग में कुल लोगों की मौत हुई थी। कई दिन बीत जाने के बाद शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ की एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने बताया है कि घटना के वक्त वह भी वहां मौजूद थीं। इंस्टाग्राम पर आलिया ने आपबीती सुनाई है और बताया कैसे वह अपनी जान बचाकर वहां से निकलीं।

आलिया ने बताया कि वो मंजर काफी खौफनाक था। ये फायरिंग एक 14 साल के बच्चे ने की थी, जिससे मॉल में भगदड़ मच गई थी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके लिए इस घटना के बारे में साझा करना काफी कठिन है। लेकिन वह नहीं चाहतीं कि उनके इंस्टाग्राम पर वह केवल अच्छी चीजों के बारे में ही बात करें। कितना भी भयानक क्यों न हो, वह इसके बारे में बताएंगी।

दरअसल इस घटना के बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस से सवाल किया था कि क्या वह सियाम पैरागॉन की शुटींग के दौरान थाईलैंड में थीं? इसका जवाब देते हुए आलिया ने लिखा, “जब ये घटना हुई तो मैं और मेरे दोस्त मॉल में थे। हम एस्केलेटकर से ऊपर जा रहे थे, तभी हमने भगदड़ देखी और कोई चिल्लाकर बोला शूटर। जैसे ही हम वापस नीचे भागे हमने तीन गोलियों की आवाज सुनी। ये एक भयानक एक्सपीरियंस था। मैं और मेरे दोस्त जिंदा बच निकले मैं इसके लिए आभारी हूं।”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि दो निर्दोष लोगों की जान चली गई। काश रियल लाइफ भी एक्शन फिल्मों जैसी होती, जहां निडर होकर आप क्रूर लड़ाई में कूद सकते और सबको बचा सकते। लेकिन वास्तव में जब ऐसा होता है तो आपके मन में बस वहां से जिंदा बाहर निकलने का विचार ही आता है।”

आलिया इस हादसे से काफी सहमी हुई हैं और इससे बाहर नहीं निकल पा रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक-एक चीज साझा की है। इस घटना के दौरान उन्होंने वहां कितना समय बिताया और कैसे वह अपनी जान बचाकर बाहर निकलीं।

आपको बता दें कि आलिया, ‘जवान’ में आजाद यानी शाहरुख खान के गर्ल स्क्वॉड की मेंबर जान्हवी के रोल में नजर आई हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है।