Javed Akhtar: देश में लॉक डाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हर तरफ कोरोना वायरस का आतंक छाया है। सोशल मीडिया पर लोग कोरोना से जुड़ी खबरों पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं कुछ ट्रोल्स जावेद अख्तर को ट्रोल करने की कोशिशें करते देखे गए। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जावेद अख्तर को ट्रोल करने की कोशिश की, तो गीतकार जावेद ने भी झट से ट्रोल का जवाब दे डाला।

यूजर ने जावेद के लिए लिखा था-‘जावेद अख्तर जी, कहां हो? देश के बारे में अपनी राय दीजिए या बिल में ही छुपे रहेंगे? आपकी राय की देश को जरूरत है।आपकी सेकुलर गैंग नहीं दिख रही।’ ऐसे में जावेद अख्तर ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा- ‘भाई कम से कम कुछ दिनों के लिए तो नफरत का नशा छोड़ दो। मेरे जैसे लोग जो भी और जितना भी कर सकते हैं कर रहे हैं। तुम बस इतना करो कि दूसरों से पूछने की बजाय ये बताते रहो कि तुम क्या कर रहे हो।’

बता दें, इससे पहले भी जावेद अख्तर ने लोगों से अपील की थी कि सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता बढ़ाएं। कोरोना वायरस के चलते देश पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में स्टार्स औऱ सेलेब्स भी अपने फैंस से गुजारिश करते दिख रहे हैं कि इस लॉकडाउन का पालन करें औऱ घर में रहें।

अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान औऱ सलमान खान भी लॉकडाउन को लेकर अपने फैंस को हिदायत देते दिखे कि कोरोना वायरस को हल्के में बिलकुल भी न लें, ये जानलेवा हो सकता है। सोशल मीडिया पर स्टार्स लगातार अपडेट कर रहे हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में वह कैसे समय बिता रहे हैं। स्टार्स कह रहे हैं कि ये वक्त है अपने परिवार के साथ समय बिताने का और जितना हो सके घर से बाहर न जाने का।

खबर है कि सलमान खान भी अपने ग्लैक्सी अपार्टमेंट में नहीं हैं । सलमान अपने परिवार के साथ अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ भी अपने बच्चों के साथ ऋतिक के घर में ही रह रही हैं।