50 Years Of Sholay: फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी और अब जल्द ही इस मूवी को 50 साल पूरे होने वाले हैं। फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान, संजीव कुमार और जया बच्चन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। आज सालों बाद ही इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच वैसा ही है, जैसा इसके रिलीज के टाइम था।
मूवी की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने और डायलॉग भी लोगों को काफी पसंद आई और ये काफी फेमस भी हुए। भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्म माने जानी वाली ‘शोले’ की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। अब जावेद अख्तर ने खुद बताया है कि उन्होंने अपनी यह मूवी दशकों से नहीं देखी है और इसके पीछे की वजह भी बताई है।
पहलगाम हमले में हुई थी पति की मौत, क्या ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा लेंगी हिमांशी नरवाल?
पूरा क्रेडिट नहीं ले सकते: जावेद
जावेद अख्तर ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और कहा कि वह फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट नहीं ले सकते। जावेद बोले, “अगर आपके काम की तारीफ होती है, तो आपको खुश होना चाहिए, लेकिन आपको उस जुड़ाव को तोड़ना जरूरी है। आप पूरा क्रेडिट नहीं ले सकते और आपको ऐसा करना भी नहीं चाहिए।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “आपको सोचना चाहिए कि अभी क्या करना है। आप सपनों में रह सकते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं, जो लोग अपने अतीत में खोए रहते हैं, उन्हें अपने फ्यूचर से कोई उम्मीद नहीं होती।’
5-6 बार देखी थी शोले
फिर जावेद अख्तर से जब पूछा गया कि उन्होंने ‘शोले’ कितनी बार देखी, तो उन्होंने कहा, “मैंने 5-6 बार देखी, क्योंकि शुरुआती रिपोर्ट्स अच्छी नहीं थीं। पहले इस फिल्म को फ्लॉप माना जा रहा था, इसलिए मैंने यह देखने के लिए देखा कि इसका क्या रिजल्ट निकला। फिर जब यह 70 मिमी में दोबारा रिलीज हुई, तो मैंने उसको फिर से देखा। उसके बाद से, मैंने इसे नहीं देखा और मुझे अपनी पुरानी फिल्में देखना पसंद नहीं है।”