Javed Akhtar On KKHH: जावेद अख्तर बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने लिखे हैं और आज भी लोग उनके लिखे हुए गानों को गुनगुनाते हैं, लेकिन फेमस गीतकार और राइटर ने एक बार करण जौहर की फिल्म पर काम करने से मना कर दिया था और वो मूवी कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ थी।

यह मूवी साल 1998 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। अब सपन वर्मा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने अपने इस फैसले पर अफसोस जताया है, लेकिन साथ ही इसकी वजह भी लोगों को बताई है।

जावेद ने क्यों नहीं किया KKHH के लिए काम

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 80 के दशक को हिंदी सिनेमा के लिए मैं सबसे खराब समय मानता हूं। उस समय लोग या तो डबल मीनिंग गाने लिख रहे थे या फिर ऐसे गाने लिख रहे थे, जिसका कोई मतलब ही नहीं था। उस दौरान मैंने उस तरह की फिल्में करने से परहेज किया था, जिसमें इमेजिनेशन में भी थोड़ा बहुत भी वल्गैरिटी होती थी।

इसके आगे उन्होंने बताया कि इसी सिद्धांत के चलते मैंने एक बहुत हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को ठुकरा दिया था। मैंने इसके लिए पहला गाना ‘कोई मिल गया, मेरा दिल गया’ लिखा, वो रिकार्डेड था और फिल्म में भी है, लेकिन जब करण ने फिल्म का टाइटल नाम तय किया, तो मैंने उस नाम वाली फिल्म में काम करने से मना कर दिया। मैंने सोचा ‘कुछ कुछ होता है… क्या होता है? हालांकि, अब मुझे इसका पछतावा है, लेकिन उस समय मैंने मना कर दिया था।

इस बारे में करण जौहर ने भी गोल्ड हाउस यूट्यूब चैनल से बात की थी। उस समय उन्होंने कहा था कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और बताया कि वह गलत थे। फिर दोनों ने साथ में 2003 में आई फिल्म ‘कल हो ना हो’ में साथ काम किया था। बता दें कि ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ ही करण जौहर ने निर्देशक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इस मूवी में सलमान खान भी कैमियो करते हुए नजर आए थे।