बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भारत में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी का स्वागत और सम्मान किए जाने की आलोचना करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि जब वह इस तरह की चीजें देखते हैं, तो उनका सिर शर्म से झुक जाता है। बता दें कि मुत्ताकी फिलहाल में भारत की छह दिवसीय यात्रा पर हैं।

यह साल 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद से किसी तालिबान नेता की देश में पहली यात्रा है। भारत आने के बाद शनिवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद गए थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। दरअसल, दारुल उलूम देवबंद दक्षिण एशिया के सबसे प्रभावशाली इस्लामी मदरसों में से एक है। इसी को लेकर जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से भी गायिका नेहा सिंह राठौर को झटका, पहलगाम हमले से जुड़ा है मामला

जावेद अख्तर ने किया पोस्ट

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, “जब मैं देखता हूं कि दुनिया के सबसे बुरे आतंकवादी समूह तालिबान के प्रतिनिधि को उन लोगों द्वारा किस तरह का सम्मान और स्वागत दिया गया है, जो हर तरह के आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अपने ‘इस्लामिक हीरो’ का इतना सम्मानपूर्वक स्वागत किया, जो उन लोगों में से एक है जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। मेरे भारतीय भाइयों और बहनों, हमारे साथ क्या हो रहा है।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जावेद अख्तर ने किसी राजनैतिक मुद्दे को लेकर बात की हो। वह इससे पहले भी देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अब जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ’70 साल का बच्चा…’, तमन्ना भाटिया को लेकर अन्‍नू कपूर ने कही ऐसी बात, यूजर बोले- यह कैसी भाषा है?