Javed Akhtar: गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और तमाम समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अक्सर उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है। ताजा मामले में जब एक शख्स उन्हें जिन्ना के स्टेटमेंट की याद दिलाने लगा तो जावेद अख्तर ने उसको खरी-खोटी सुना दी। दानिश कुरैशी नाम के एक शख्स ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर कमेंट किया, ‘जिन्ना के उस स्टेटमेंट को याद करिये, जिसमें उन्होंने कहा था तुम पूरी जिंदगी हिंदुओं को अपनी वफादारी दिखाने में गुजार दोगे…।’

शख्स ने आगे लिखा ‘कायदे आजम अपनी बातों के पक्के थे। जो कहा था आज वही हो रहा है इंडिया में मुस्लिमों के साथ। वफादारी दिखाने के बावजूद सुरक्षित नहीं है मुसलमान। शुक्रिया कायदे आजम…।’ शख़्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा , ‘यूं तो यह सच नहीं है लेकिन मैं थोड़ी देर को मान भी लूं कि यह सच है तो सोचो जिन्ना कैसे आदमी होंगे जिसने यह जानते हुए भी मुल्क के टुकड़े करवाए’। इसके बाद जावेद अख्तर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने मुल्क के टुकड़े नहीं करवाए, वो तो हिंदू महासभा और सावरकर चाहते थे। जिन्ना साहब ने तो 20 करोड़ मुसलमानों को गरिमा के साथ जीने का मौका दिया। बहुत जल्द मैं और मेरा परिवार भारत छोड़ने वाले हैं, क्योंकि अगली पीढ़ी के मुसलमानों के लिए भारत कतई सुरक्षित नहीं है।’ इस पर चंदन झा ने शख्स को जवाब दिया, ‘उम्मीद है जल्दी ही छोड़ दोगे अपनी जैसों की लिस्ट बना लेना। स्पॉन्सर कर देंगे’।

नूरुल इस्लाम मलिक नाम के यूजर ने लिखा, ‘क्या आप कहना चाहते हैं कि जिन्ना अकेले टू नेशन थ्योरी के लिए जिम्मेदार थे। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो कृपया इतिहास को दोबारा पढ़ें।’ अभिषेक मिश्रा ने लिखा, ‘कायदे आजम अपने मुल्क पाकिस्तान को तो कायदे का बना नहीं पाए। अब वहां के लोग भारत के मुसलमानों की चिंता में डूबे हैं। यहां के मुसलमान बहुत खुशहाल हैं भाई…जावेद जी और उनके बेटे फरहान अख्तर को हम लोग कितना पसंद करते हैं। कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है।’