बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र लेने आई एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और तमाम लोगों ने उनकी निंदा की है। जावेद अख्तर जो खुद बुर्के के खिलाफ बोल चुके हैं, उन्होंने नीतीश कुमार की इस हरकत को गलत बताया है और उनसे माफी की मांग की है।
जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर X (पहले ट्विटर) पर अपनी राय रखी। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने लिखा, “जो लोग मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं पारंपरिक पर्दा की सोच के खिलाफ हूं। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं श्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए व्यवहार को स्वीकार कर सकता हूं। मैं इसकी बहुत कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। श्री नीतीश कुमार उस महिला से बिना किसी शर्त के माफी मांगने के हकदार हैं।”
बुर्के पर जावेद अख्तर की राय
बता दें कि हाल ही में SOA लिटरेरी फेस्टिवल 2025 में जावेद अख्तर ने बुर्के को लेकर जावेद अख्तर ने कहा था कि चेहरे में ऐसा कुछ नहीं है जिसे छिपाना पड़े। दरअसल एक लड़की ने जावेद अख्तर से पूछा, “आपने कहा कि आपको उन औरतों ने बड़ा किया जिन्होंने कभी बुर्का नहीं पहना? बुर्का पहनने में क्या बुराई है? आपके मुताबिक वे सभी मजबूत महिलाएं थीं, लेकिन खुद को कवर करना आपको कमजोर कैसे बना देता है?”
यह भी पढ़ें: Express Adda: ‘हमने उस्तादों के उगालदान और पीकदान धोए हैं’, ज़ाकिर खान ने बताया शागिर्द होकर किया क्या कुछ
इसपर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए कहा, “आपको अपने चेहरे से क्या शर्म है? मैंने माना कि बहुत रिवीलिंग कपड़े चाहे वो मर्द पहने या औरतें पहने, वो शालीन नहीं लगता है। अगर पुरुष शॉर्ट पहने और स्लीवलेस टीशर्ट पहने ऑफिस में आए या कॉलेज में आए तो अच्छी बात नहीं है। सभ्य तरीके से कपड़े पहनने चाहिए और औरतों को भी शालीन कपड़े पहनने चाहिए। लेकिन उसे अपना चेहरा क्यों ढकना चाहिए? उसके चेहरे में क्या अश्लील, भद्दा या असभ्य है, जो उसे ढकना चाहिए? क्यों ये वजह क्या है? क्या दबाव है?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: ‘बहुत तकलीफ हुई होगी’, धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार ने हेमा मालिनी को दरकिनार, शोभा डे का दावा
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के इस हिजाब विवाद पर ‘दंगल’ एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए माफी की मांग की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, “किसी महिला की गरिमा और मर्यादा कोई खिलौना नहीं है, जिससे मनमर्जी खेला जाए—खासकर सार्वजनिक मंच पर तो बिल्कुल नहीं। एक मुस्लिम महिला के तौर पर, किसी दूसरी महिला का नक़ाब इतनी आसानी से खींचते हुए देखना और उसके साथ वह बेपरवाह मुस्कान बेहद गुस्से वाली थी। सत्ता किसी की सीमाओं का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं देती। @NitishKumar उस महिला से बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए।”
