कई एक्टर्स और बड़ी हस्तियों की तस्वीरों और वीडियो के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से छेड़छाड़ की जा चुकी है। अब लेखक और गीतकार जावेद अख्तर भी इसका शिकार हो गए हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद अख्तर सिर में टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। जावेद अख्तर जो खुद को नास्तिक बताते हैं, वीडियो में उन्हें कुछ ऐसा दिखाया है कि उन्होंने ऊपरवाले को फॉलो करना शुरू कर दिया है। वा
इस वीडियो में 80 वर्षीय जावेद अख्तर की कंप्यूटर से बनाई गई एक तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें उन्हें टोपी पहने हुए दिखाया गया है। गुरुवार को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो को भ्रामक और आपत्तिजनक बताया। उन्होंने उस क्लिप का फेसबुक लिंक शेयर किया और साफ कर दिया कि वह इस मामले को हल्के में लेने वाले नहीं हैं।
जावेद अख्तर ने लिखा, “एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंप्यूटर से बनाई गई मेरी नकली तस्वीर दिखाई जा रही है। मेरे सिर पर टोपी लगाई गई है और यह दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मैंने ऊपरवाले का रुख कर लिया है। यह पूरी तरह बकवास है। मैं इस मामले को साइबर पुलिस में शिकायत करने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं और इस फर्जी खबर को बनाने वाले व्यक्ति और इसे आगे फैलाने वाले कुछ लोगों को अदालत तक ले जाने का इरादा रखता हूं, क्योंकि इससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है।”
यह भी पढ़ें: ‘भारत में रहने का हक नहीं…’ KRK के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर खरीदने पर BJP नेता ने शाहरुख खान को कहा ‘गद्दार’
बता दें कि इस वक्त जावेद अख्तर ईश्वर की मौजूदगी पर बयान देने को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने नई दिल्ली में इस्लामिक विद्वान मुफ्ती शमाइल नदवी के साथ एक सार्वजनिक बहस में हिस्सा लिया था। ‘क्या ईश्वर मौजूद है?’ शीर्षक से हुई यह चर्चा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित की गई थी और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। कई लोगों का मानना है कि इसी वजह से यह फर्जी कंटेंट बनाया गया।
यह भी पढ़ें: ‘ये गुनाह है’- नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर भड़के मौलाना, जानिए पूरा विवाद
तमाम सेलेब्रिटीज एआई के गलत इस्तेमाल जैसे मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं, फिल्म इंडस्ट्री में एआई के दुरुपयोग और डिजिटल प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। इसके चलते अदालतों के जरिए पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है।
