दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर अब जावेद अख्तर का बयान सामने आया है। क्योंकि फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर है, इसलिए भारत में इसका विरोध हो रहा है। जिसके बाद इसे अन्य देशों में रिलीज करने का फैसला लिया गया। मगर इस पर भी दिलजीत की आलोचना हुई और उन्हें गद्दार तक करार दिया गया। इसके बाद दिलजीत ने बयान दिया कि अगर फिल्म पर रोक लगती है तो मेकर्स को नुकसान होगा। अब जानिए इन सब पर जावेद अख्तर का क्या कहना है।

जब जावेद अख्तर से ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के अभिनय और उन्हें मिली आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि फिल्म कब शूट हुई। दरअसल अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है, बावजूद इसके हानिया के साथ दिलजीत की फिल्म को रिलीज किया जा रहा था। जिसके कारण सारा विवाद खड़ा हुआ। दिलजीत ने विवाद पर कहा था कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में ही पूरी कर ली गई थी।

जावेद ने इस मामले में कहा है, “उसको पहले पता होता ये होने वाला है तो वो थोड़ी ना लेता पाकिस्तानी एक्ट्रेस। मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस स्थिति को थोड़ी सहानुभूति के साथ देखना चाहिए। और कहना चाहिए कि ऐसा दोबारा मत करो, लेकिन चूंकि तुमने ये फिल्म पहले भी बनाई है, तो इसे रिलीज करो। लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।” जावेद अख्तर ने कहा कि इस फिल्म को अगर बैन किया गया तो पैसा हिंदुस्तानी का डूबेगा, पाकिस्तानी आदमी का नहीं।

बता दें कि भारत को छोड़कर ये फिल्म आज दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने पहले इम्तियाज अली को गायक-अभिनेता के साथ अपने संबंध खत्म करने के लिए एक पत्र भेजा था। इम्तियाज अली की दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म आने वाली है, जो कथित तौर पर बैसाखी 2026 पर रिलीज होने वाली है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा सनी देओल को भी ‘बॉर्डर 2’ के लिए नोटिस भेजा गया और उनसे फिल्म की कास्टिंग पर दोबारा विचार करने को कहा गया।

‘उसमें देशभक्ति का जज्बा…’ ‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच इम्तियाज अली ने ‘चमकीला’ स्टार दिलजीत दोसांझ को लेकर कही ये बात

ये भी खबर आई थी कि दिलजीत को Border 2 से निकाल दिया गया है और उनकी जगह एमी व्रिक ले सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…