चर्चित गीतकार जावेद अख्तर और लेखक तारिक फतेह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई है। इसकी शुरुआत तारिक फतेह के एक ट्वीट से हुई। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि एक मुस्लिम फल विक्रेता फलों पर अपना यूरिन छिड़क कर बेच रहा है। तारिक फतेह के इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने नाराजगी जाहिर की थी और उनको लताड़ लगाते हुए कॉमन सेंस यूज करने की नसीहत दी थी।

इस ट्वीट के बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। जावेद अख्तर ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर तारिक फतेह पर निशाना साधा। फतेह भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने जावेद अख्तर को जवाब दिया। जावेद अख्तर ने तारिक फतेह को घेरते हुए लिखा, ‘एक वक्त था जब मैं तारिक फतेह कि उनकी बेखौफ लेखनी और खिलाफत जैसे आईडिया और ISIS जैसे संगठनों के खिलाफ बेखौफ बोल के लिए इज्जत करता था। लेकिन अब तो वे विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता की तरह व्यवहार करने लगे हैं। दया आती है…’।

जावेद अख्तर ने आगे लिखा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि आप जैसे सशक्त विचार वाला कोई शख्स सऊदी अरब में 8 साल तक कैसे रहा? जाहिर है आपने वहां के शासकों द्वारा तय की गई सभी गाइडलाइन का पालन किया होगा। क्या यह आपको कभी परेशान नहीं करता?’ जावेद अख्तर यही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा ‘आपने मुझे अब तक ये नहीं बताया कि आपके पैरेंट्स ने भारत की जगह पाकिस्तान को क्यों चुना था और आपने एक अदद नौकरी के लिए 8 साल तक सऊदी अरब जैसे देश में अपने विचारों और मूल्यों से कितना समझौता किया?’

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए तारिक फतेह ने लिखा, ‘जावेद साहब आपने साबित कर दिया कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले और उर्दू बोलने वाले अधिकांश मुसलमानों की त्वचा के नीचे हिंदुओं से नफरत करने वाला एक इस्लामिस्ट रहता है। जिस तरीके से जिन्ना और ‘सारे जहां से अच्छा’ फेम इकबाल जिहादी बन गए, अब उसी तरह आपका नाम भी हिंदुओं से घृणा करने वाली हाल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया जाएगा… मुबारक हो कामरेड’।