जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने डेब्यू किया है।

इस फिल्म को क्रिटिक्स के मिले-जुले रिव्यू मिल रहे है। जहां कुछ लोग फिल्म पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। कई जगहों पर सभी कलाकार बेहद बचकानी एक्टिंग करते नजर आए।

स्टार किड्स को ट्रोल भी कर रहे हैं। इसी बीच जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है अगस्त्य नंदा की तुलना बॉबी के ऋषि कपूर से कर दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिग बी की बेटी श्वेता को पहले ही कह दिया था कि ‘तुम्हारा बेटा स्टार बनेगा।’

जावेद अख्तर ने की अगस्त्य नंदा की तारीफ

  दरअसल हाल ही में जावेद अख्तर ने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी खुद की बेटी जोया की तारीफ नहीं कर सकते क्योंकि उनकी डांट पड़ जाएगी। इसलिए अगस्त्य के बारे में कहूंगा। ‘अभी तक हीरो कॉन्सेप्ट माचो और टॉक्सिक हीरो वाला ट्रेंड में रहा है, लेकिन अगस्त्य नंदा एक मासूम हीरो है, जो दिखावे बाजी की दुनिया से दूर है। ‘बॉबी’ वाले ऋषि कपूर के बाद से अब तक दर्शकों ने ऐसा मासूम हीरो नहीं देखा था। ऋषि के 50 साल पहले डेब्यू के बाद अगस्त्य नंदा चमकता हुआ टैलेंट है। वह सारे युवाओं और लड़कियों को बहुत पसंद आएगा।’  

श्वेता बच्चन से जावेद अख्तर ने कही थी यह बात

वहीं जावेद अख्तर ने आगे ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर को याद करते हुए कहा कि द आर्चीज के प्रीमियर के समय करीब 70 साल की एक महिला थी। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर उन्हें अपनी जवानी के दिन याद आ गए। जब वह ‘आर्चीज कॉमिक्स’ की आदी हुआ करती थीं।’ गीतकार ने आगे कहा ‘मैंने अगस्त्य की मम्मी श्वेता बच्चन नंदा से कहा कि तुम्हारा बेटा स्टार बनेगा। दर्शकों ने पिछले 50 साल से अगस्त्य जैसा हीरो नहीं देखा है।’