Jatadhara Trailer Review: साल 2024 में सोनाक्षी सिन्हा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ में नजर आई थीं, जिसमें लोगों को उनका अभिनय काफी अच्छा लगा। अब फिर एक्ट्रेस इसी तरह की एक हॉरर मूवी लेकर आ रही हैं, जिसका नाम ‘जटाधारा’ है। इस मूवी में वह साउथ सुपरस्टार सुधीर बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। बीते दिन 17 अक्टूबर को मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि, यह ‘मुंज्या’ और ‘काकुड़ा’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
क्या दिखाया गया है ‘जटाधारा’ के ट्रेलर में?
सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शिरोडकर और दिव्या खोसला स्टारर फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया और यह 3 मिनट 9 सेकंड का है, जिसमें देखने को मिलता है कि कुछ साधु पूजा-पाठ करते हुए नजर आते हैं और उसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि सालों पहले खजाने को जमीन में छुपाकर तंत्र क्रिया से बंधन किया जाता था। फिर शिल्पा शिरोडकर की एंट्री होती है, जिन्हें साधु बताते हैं कि तुम्हारे घर में सोने के घड़े हैं। ये सुनकर ही वह लालच में आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ में एविक्शन को लेकर आएगा तगड़ा ट्विस्ट, जानें कौन होगा घर बाहर?
हालांकि, वह पिशाच बंधन से बंधा हुआ है। इसके बाद सुधीर बाबू की एंट्री होती है, जो एक घोस्ट हंटर हैं और उनका मानना है कि भूत-प्रेत नहीं होते। फिर फिल्म में धन पिशाचनी (सोनाक्षी सिन्हा) और घोस्ट हंटर शिवा (सुधीर बाबू) के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। यह ट्रेलर देखने के बाद बहुत से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं, जिसे देखने के बाद बहुत से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
‘मुंज्या’ और ‘काकुड़ा’ को देगी मात
वेंकट कल्याण और अभिषेक जयसवाल द्वारा निर्देशित ‘जटाधारा’ 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, इससे पहले लोग ‘मुंज्या’ और ‘काकुड़ा’ जैसी मूवीज देख चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या यह मूवी लोगों के दिलों में राज कर पाती है या नहीं।
बता दें कि ट्रेलर लोगों ने काफी पसंद किया है। इसमें सितारों का अभिनय भी ठीक लग रहा है और वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है। ऐसे में चांस है कि यह मूवी हिट हो सकती है, लेकिन कहते हैं न ‘पिक्चर अभी बाकी है’ अब उसमें क्या होता है यह देखना होगा।
यह भी पढ़ें: 24 की उम्र में जायरा वसीम ने किया निकाह, दुल्हन बनीं ‘दंगल’ अभिनेत्री ने शेयर की शौहर संग तस्वीर