भारतीय क्रिकेट टीम में अपने योर्कर्स के लिए फेमस जसप्रीत बुमराह अपनी गर्लफ्रेंड TV प्रिज़ेंटर संजना गणेशन से शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन ऐसी खबरें हैं कि दोनों इसी महीने शादी करने जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की पिछले हफ्ते की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह इंग्लैंड सीरीज से छूटी लेकर शादी की तैयारियां कर रहे हैं।
एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘उन्होंने बीसीसीआई को यह सूचित किया कि वो शादी करने वाले हैं और शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने छुट्टी ली है।’ संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की टीवी प्रेजेंटर हैं जिन्होंने कई बड़े स्पोर्ट्स शो होस्ट किए हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान संजना ने ‘मैच प्वाइंट’ और ‘चीकी सिंगल्स’ जैसे शो होस्ट किए थे।
संजना ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए बैडमिंटन प्रीमियर लीग और दिल से इंडिया जैसे प्रोग्राम होस्ट किए हैं। वो शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकता नाइट राइडर्स से जुड़ी रही हैं और टीम के कार्यक्रम ‘The Knight Club’ की होस्ट रहीं हैं।
संजना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने मॉडलिंग में कई खिताब भी जीते जैसे ‘Femina Officially Gorgeous.’ संजना ने फेमिना मिस इंडिया पुणे में भी हिस्सा लिया और वो इसकी फाइनलिस्ट रहीं। साल 2014 में संजना ने MTV Splitsvilla के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था जिसे सनी लियोन और निखिल चिनापा ने होस्ट किया था। लेकिन इंजरी के कारण संजना को यह शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में अपना ओडीआई और टी ट्वेंटी डेब्यू किया था। साल 2018 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने अपने फास्ट बॉलिंग से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 83 विकेट लिए हैं। ओडीआई और टी- ट्वेंटी में क्रमश 108 और 59 विकेट लिए हैं। उनके आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो ओडीआई की 10 बॉलर्स की लिस्ट में वो तीसरे स्थान पर हैं।