टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीम अक्सर की चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में वह अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ थाईलैंड में छुट्टीयां मना कर लौटी हैं। इसके अलावा उन्हें अपने नए गाने को लेकर भी खूब तारीफें मिल रही हैं। जैस्मिन भसीन को उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया है।
इसके अलावा वह बिग बॉस-14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब हाल ही में जैस्मिन ने खुलासा किया है कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया है कि ट्रोल्स ने तो उन्हें रेप करने की धमकी तक दी थी। जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गई थीं।
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं जैस्मिन
दरअसल हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने बताया कि “बिग बॉस-14 के बाद मुझे कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बिग बॉस में जो मेरे साथ को-कंटेस्टेंट थे, उनके फैंस से मुझे बहुत नफरत मिली। मुझे समझ नहीं आता कि कोई किसी से प्यार करते-करते दूसरे व्यक्ति से नफरत कैसे करने लगता है। क्योंकि आप वही दूसरों को देते हैं जो आपके पास होता है। आप प्यार देते हैं अगर आपके अंदर प्यार है।”
मुझे रेप की धमकियां मिलीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “आप नफरत देते हैं, अगर आपके अंदर नफरत है, तो वही आपकी पर्सनैलिटी होती है। मुझे समझ नहीं आता जो मैंने हासिल किया है, उसके लिए हेटर्स मुझे क्यों सुनाते हैं। मुझे बहुत ही बुरा भला कहा गया। एक समय ऐसा भी था कि मैं बहुत परेशान गई थी। जिंदगी में पहली बार मैं इन सब वजहों से डिप्रेशन में चली गई थी। ये लोग मुझे रेप की धमकी दिया करते थे। मुझे ऐसे ऐसे गंदे नाम से बुलाते थे जो मैंने कभी सुने तक नहीं थे।”
अली को डेट करने पर किया गया ट्रोल
जैस्मिन ने आगे कहा कि “लोगों ने अली गोनी को डेट करने को मेरे सांवले रंग किले भी मुझे बहुत कोसा। हालांकि बाद में मैंने खुद को समझाय कि आखिर ये लोग आखिर हैं कौन? इन लोगों के पास मुझे रेप की धमकियां भेजने और मुझे अपशब्द कहने के लिए कोई पहचान नहीं है जो मैंने अपने पूरी लाइफ में कभी नहीं सुना। मुझे इनकी वजह से परेशान नहीं होना चाहिए।”