जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है और लोग उन पर खूब प्यार भी लुटाते हैं। कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने यह शेयर किया था कि वो जल्द ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले हैं और अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें कि इन दोनों की पहली मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हुई थी, जहां ये दोस्त बने और फिर दोनों ‘बिग बॉस 14’ में नजर आए, जहां उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया।

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है। साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है, जो उनके रिलेशनशिप को धर्म से जोड़ते हैं। चलिए जानते हैं कि जैस्मिन ने क्या कहा है।\

‘लोग मुझे कपिल शर्मा की वाइफ की रूप में पहचानते हैं’, सुमोना चक्रवर्ती बोलीं: उसकी शादी में लोग मुझे बोल रहे थे शादी मुबारक

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं जैस्मिन

हिंदी रश से बात करते हुए जैस्मीन ने अली गोनी के साथ अपने रिश्ते के लिए धार्मिक ट्रोलिंग और निगेटिव कमेंट्स का सामना करने के बारे में बात हुए कहा, “मुझे लगता है कि अली के साथ मेरे रिश्ते के बारे में धार्मिक कमेंट्स होते हैं, मुझे कभी-कभी बहुत हंसी आती है कि दुनिया का एक हिस्सा है, जिन्हें ये बहुत गलत लगता है। जो बहुत गंदा और उल्टा सीधा लिखता है। वहीं, दुनिया का एक दूसरा हिस्सा है जो हमें बहुत प्यार करता है सपोर्ट करता है।”

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “मैं क्या सोचती हूं मुझे क्या लगता है कि आपको अपना पार्टनर चुनने के लिए अपने लाइफ में सम्मान, प्यार और साथ की जरूरत है। मेरे लिए जरूरी है परिवार, मेरी परवरिश कुछ खास तरह की रही है। मैं उन्हें जाने नहीं देना चाहती, लेकिन अगर किसी मापदंड की वजह से मैं अपने सपनों के साथी को जाने दूंगी, तो क्या मैं समझदार हूं या बेवकूफ़।

अरेंज मैरिज में माता-पिता अक्सर एक आदर्श जोड़ी बनाने के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक चीजें देखते हैं। हालांकि, यह हर किसी पर लागू नहीं हो सकता है, लेकिन हर इंसान की जर्नी अलग होती है। अगर मैं किसी ऐसे इंसान से मिलती हूं, जो सभी मानदंडों को पूरा करता है और मुझे पूरा महसूस कराता है, तो मैं उस इंसान को जाने नहीं दूंगी।

एकता कपूर पर राम कपूर की वाइफ ने कसा तंज, प्रोड्यूसर की नकल करते हुए कहा- हमें बड़े नहीं छोटे ही अच्छे लगते हैं