परेश रावल-शिल्पा शेट्टी की ‘हंगामा 2’ ओटीटी पर
प्रियदर्शन की 2003 में बनी अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, परेश रावल अभिनीत फिल्म ‘हंगामा’ की सीक्वेल सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। ‘हंगामा 2’ में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव, आशुतोष राणा, जॉनी लीवर, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष,टीकू तलसानिया की प्रमुख भूमिका है। हंगामा में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अक्षय खन्ना हंगामा 2 में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। अनु मलिक के संगीत से सजी इस फिल्म के वितरण अधिकार डिज्नी + हॉटस्टार ने खरीदे हैं।

अक्तूबर में आएगी तापसी पन्नू की ‘लूप लपेटा’
‘मिशन मंगल’, ‘सांड की आंख’ और ‘जुड़वां 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तापसी पन्नू की अगली फिल्म लूप लपेटा जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 22 अक्तूबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की जोड़ी है। फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया ने किया है। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया की इस फिल्म के निर्माता हैं तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और आयुष माहेश्वरी।

अर्जुन की ‘भूत पुलिस’ का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर 10 सितंबर को
सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम, जावेद जाफरी और जैकलीन फर्नाडीज की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रीमियर ओटीटी चैनल डिज्नी+ हॉटस्टार पर 10 सितंबर को होगा। टिप्स कंपनी और 12 स्ट्रीट एंटरटेनमेंट की इस कॉमेडी हॉरर फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी हैं। ‘भूत पुलिस’ सिनेमाघरों में दिखाने के लिए बनाई गई थी, मगर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश के ज्यादातर सिनेमाघर बंद है। लिहाजा निर्माताओं ने इसे ओटीटी चैनल पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। इससे पहले अर्जुन कपूर की फिल्म ‘सरदार का ग्रांड सन’ 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

सुनील ग्रोवर की ‘सनफ्लॉवर’ 11 जून से जी5 पर
रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ 11 जून से जी5 पर प्रसारित की जाएगी। विकास बहल और राहुल सेनगुप्ता निर्देशित इस सीरीज में सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा, सोनाली नागरानी, आशीष कौशल, राधा भट्ट, सलोनी खन्ना आदि की प्रमुख भूमिकाएं हैं। वेब सीरीज की कहानी एक मध्यमवर्गीय सोसाइटी ‘सनफ्लॉवर’ में हुई हत्या के इर्दगिर्द घूमती है।

सोशल मीडिया: धर्मेंद्र ने गाया दिलीप कुमार का गाना
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने फार्महाउस का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो में वह ‘ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल जहां कोई ना हो’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। यह गाना 1950 में आई फिल्म ‘आरजू’ का है। फिल्म में दिलीप कुमार और कामिनी कौशल मुख्य किरदार में थे। इस गाने को तलत महमूद ने गाया है और मजरूह सुल्तानपुरी ने इसे लिखा है। धर्मेंद्र द्वारा साझा किए गए इस वीडियो के साथ लिखा है ‘कोरोना विषाणु से डर के नहीं गा रहा.. हालत तो ऐसे ही हैं…तलत की मीठी आवाज में दिलीप साहब पर ‘आरजू’ में फिल्माया गया ये मेरा पसंदीदा गाना है’। उनके इस वीडियो पर उनकी बेटी ईशा देओल प्रतिक्रिया दी और दिल वाला इमोजी बनाया है। वहीं, उनके प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।