आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी हुई
मुंबई में पूरे हुए शूटिंग शेड्यूल के बाद संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी हो गई है। भंसाली यह फिल्म पेन इंडिया के जयंतीलाल गड़ा के साथ मिलकर बना रहे हैं। यह ऐसी युवती की कहानी है जिसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है। संचित बल्हारा के साथ मिलकर भंसाली ने इस फिल्म का संगीत खुद तैयार किया है। फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा और रोहित सुखवानी की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

‘शकुंतला देवी’ के बाद विद्या बालन की ‘शेरनी’ ओटीटी पर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज बीते साल जुलाई में रिलीज हुई थी। अब उनकी ताजा फिल्म ‘शेरनी’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में विद्या ने वन विभाग के एक अधिकारी की भूमिका निभाई है। अमित मसूरकर निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अबुंदंशिया एंटरटेनमेंट और टी सीरीज हैं। ‘शेरनी’ में अन्य भूमिकाएं निभाई हैं शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला आदि ने।

अर्जुन रामपाल की ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ सितंबर में रिलीज होगी
निर्माता-निर्देशक रमेश ठेटे की फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ 17 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिगंगना सूर्यवंशी, सनी लियोनी, अभिमन्यु सिंह, कृष्णा अभिषेक, ऋषि शर्मा, मिलिंद गुणाजी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में सनी लियोनी पर मराठी लावणी नृत्य का फिल्मांकन किया गया है। नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य ने सनी को यह लावणी तैयार करने में मदद की है। 17 सितंबर को ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ के प्रदर्शन की घोषणा भी की गई है।