Jannat Zubair Umrah: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं, हाल ही में जन्नत को कलर्स टीवी के एक्शन रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया था। अब जन्नत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो परिवार के साथ पवित्र उमराह में शामिल होती दिख रही हैं। जन्नत ने वीडियो शेयर करके अपना अनुभव भी शेयर किया है।
जन्नत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सफेद कपड़े पहने लोग पवित्र उमराह को पूरा करने के लिए अल-हजर अल-असवद की ओर जा रहे हैं। कैप्शन में जन्नत ने लिखा है “जुम्मा मुबारक ने हमारा पहला उमरा अल्हम्दुलिल्लाह पूरा किया”।
जन्नत जुबैर ने शेयर की तस्वीरें
जन्नत जुबैर ने एक पोस्ट की है जिसमें वो सफेद रंग के अबाया में नजर आ रही हैं। वहीं एक पोस्ट में उन्हें हल्के हरे रंग के अबाया में देखा जा सकता है। फैंस जन्नत की खूब तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में शाहरुख खान ने भी किया था उमराह
उमराह मक्का एक पवित्र यात्रा है जिसे साल में कभी भी की जा सकती है। हाल ही में शाहरुख खान भी उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। शाहरुख खान के बाद अमेरिकी डीजे और रैपर खालिद मोहम्मद खालिद उर्फ डीजे खालिद और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन भी उमराह के लिए पहुंचे थे।
जन्नत का करियर
जन्नत जुबैर कई टीवी सीरियल्स और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। इन्हें आपने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी देखा होगा। जन्नत ने Kulche Chole नाम की पंजाबी फिल्म से पंजाबी मूवीज में डेब्यू भी किया है।