Janmashtami 2025 Songs: 16 अगस्त को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम होगी, हर कोई कृष्ण भक्ति में डूबा नजर आएगा। हर गली नुक्कड़ और मंदिरों में झांकियां सजी होंगी और कानों को सुकून देने वाले भजन चल रहे होंगे। ये एक ऐसा त्योहार है जो भगवान कृष्ण के भजन और गानों के बिना अधूरा है। सोशल मीडिया के इस एरा में हर कोई व्हाट्सएप पर स्टेटस और इंस्टाग्राम पर स्टोरी या रील जरूर पोस्ट करता है, ऐसे में एक दिक्कत आती है वो है परफेक्ट गानों की। हमने आपका यही कंफ्यूजन दूर करने के लिए आज एक लिस्ट तैयार की है, जिसे आप जन्माष्टमी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
वो किसना है
विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी की फिल्म ‘किसना: द वारियर पोएट’ का ये गाने के लिरिक्स जितने खूबसूरत हैं उनके ही कानों को सुकून भी देते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर ये गाना बजा सकते हैं और इसे अपनी रील्स और स्टेटस में भी यूज कर सकते हैं।
गो गो गो गोविंदा
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ का गाना कृष्णा महोत्सव पर परफॉर्म करने के लिए एक दम परफेक्ट है और अगर आप इसे रील या स्टेटस के लिए भी इस्तेमाल करते हैं ये काफी अच्छा रहेगा।
मन बसिया
सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ का गाना ‘मन बसिया’ भगवान की प्रतिमा, लड्डू गोपाल या कृष्णा मंदिर के वीडियो के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ये गाना मन को सुकून देने वाला है।
यशोदा का नंद लाला
फिल्म ‘संजोग’ का ये गाना बहुत पुराना है लेकिन ऐसा सदाबहार गाना है जिसे लोग अपने लड्डू गोपाल की रील में काफी यूज करते हैं। अगर आप भी चाहें तो इसे जन्माष्टमी पर बजा सकते हैं।
मच गया शोर सारी नगरी रे
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘खुद्दार’ का गीत ‘मच गया शोर सारी नगरी रे’ जन्माष्टमी के लिए हमेशा से ही एक परफेक्ट गाना माना गया है। इस गाने को मटकी फोड़ने के वक्त भी बजा सकते हैं और इस पर मजेदार रील भी बनाई जा सकती है।