Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के उत्सव को धूम-धाम से मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी हौ। श्रीकृष्ण के जन्मदिन के मौके को खास बनाने के लिए मंदिरों को सजा दिया गया है। बाजार सज चुके हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मेले भी सज गए हैं। ऐसे खास मौके पर अब भोजपुरी स्टार्स भला कैसे पीछे रहें। जन्माष्टमी से पहले ही भोजपुरी स्टार्स के भजन एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं। इसी में से एक भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का कृष्ण भजन ‘बधइया बाज रही’ यूट्यूब पर छाया हुआ है, जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है।
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का कृष्ण भजन ‘बधइया बाज रही’ के वीडियो को शिवाय फिल्म्स ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। शिल्पी राज का गाना काफी पुराना है लेकिन, ये जन्माष्टमी से पहले यूट्यूब की सर्च लिस्ट में बना हुआ है। गाने के बोल और म्यूजिक बेहद ही प्यारे हैं। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर लोग खूब धूम और खुशी मना रहे हैं। उनका वीडियो इन दिनों काफी सुना और देखा जा रहा है। ये यूट्यूब पर छाया हुआ है। इसके मधुर संगीत काफी पसंद किए जा रहे हैं।
जन्माष्टमी के मौके पर इससे पहले शिल्पी राज के कई कृष्ण भजन वायरल हो चुके हैं। यही नहीं उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आता है वो छा जाता है। यूपी और बिहार में शिल्पी राज की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनके गानों को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में अब उनके कृष्ण भजन को भी हजारों व्यूज मिल चुके हैं, जिसे एक बार भी सुनकर मन नहीं भरता है। इस वीडियो को कई यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और लाखों में तो रील्स बनाए जा चुके हैं।
आपको बता दें कि जहां कृष्ण भजन ‘बधइया बाज रही’ को शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है वहीं, इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस म्यूजिक वीडियो के प्रोड्यूसर माधवी गुप्ता हैं। Shiv Bhajan: ‘शिव शंकर चले कैलाश’- मां पार्वती को लगी मेहंदी, भोलेनाथ की भक्ति में डूबे प्रदीप पांडे चिंटू