राजकुमार राव और जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर चर्चा में हैं। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें दोनों एक्टर्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर पंचमी घावरी ने स्टारकास्ट और मूवी को लेकर जनसत्ता.कॉम से बात की और इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फिल्म में क्रिकेट खेलने के लिए जान्हवी ने ट्रेनिंग ली थी और इस बीच वो चोटिल भी हो गई थीं, जिसकी वजह से शूटिंग को टालना भी पड़ा था। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर को कास्ट और उनकी केमिस्ट्री को लेकर पंचमी घावरी ने कहा, ‘क्या है कि वो दोनों पहले भी साथ काम कर चुके हैं। जब आप पहले से किसी के साथ काम किए होते हैं तो वो कंफर्ट जोन आ जाता है। इसकी वजह से ही इनकी केमिस्ट्री भी मिस्टर एंड मिसेज माही में देखने के लिए मिली। क्योंकि वो दोनों एक्टर्स भी साथ में सहज थे।’ कास्ट करने को लेकर पंचमी ने कहा, ‘हमें पता था कि वो साथ में पहले ही काम कर चुके थे तो हमने भी उनकी केमिस्ट्री को पहचाना था। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा ने जान्हवी के साथ गुंजन सक्सेना में काम किया था तो वो दोनों पहले ही एक-दूसरे को जानते थे और अच्छा बॉन्ड रहा है। इसलिए, एक्ट्रेस का फिल्म में होने पहले से ही तय था। फिर राज का काम सभी ने देखा हुआ है तो हमे लगा कि जान्हवी के साथ उनकी केमिस्ट्री जम सकती है। साथ फिल्म में जो कैरेक्टर है उसके लिए राजकुमार से बेहतर कोई फिट लगा ही नहीं।’
राजकुमार राव नहीं थे फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद?
पंचमी से इस दौरान पूछा गया कि फिल्म के लिए राजकुमार राव ही मेकर्स की पहली पसंद थे या फिर कुछ और एक्टर्स को ट्राई किया गया था? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इस फिल्म पर 2021 से काम कर रही थी। काफी कुछ बदलाव देखने के लिए मिले हैं। मैं उन एक्टर्स के नाम तो नहीं लूंगी लेकिन हां हमें राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ एक बेहतरीन जोड़ी मिली है।’
शूटिंग के दौरान दो बार घायल हो गई थीं जान्हवी कपूर
पंचमी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शूटिंग से जुड़ी बातें बताती हैं, ‘हमने इस फिल्म पर करीब तीन साल काम किया। काफी उतार-चढ़ाव देखे। चोटें आईं। जान्हवी शूटिंग के दौरान दो बार घायल हुईं। क्रिकेट सीखने के दौरान उन्हें दो बार चोट लगी थी। इसकी वजह से 3-4 महीने शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी। जान्हवी ने क्रिकेट खेलने के लिए ट्रेनिंग ली थी। लड़के क्रिकेट आसानी से खेल लेते हैं लेकिन, लड़कियां जब पहले से ना खेली हों तो उनके लिए खेलना काफी मुश्किल हो जाता है।’ पंचमी ने ये भी बताया कि बाकी के एक्टर्स को भी ट्रेनिंग दी गई थी।