Janhvi Kapoor On Pushpa 2: सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ को 6 दिसंबर को आईमैक्स में विश्व स्तर पर री-रिलीज किया गया, लेकिन भारत में इसे ‘पुष्पा 2’ की वजह से स्क्रीन नहीं मिल पाई।
ऐसे में कुछ फैंस इस बात से नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर अल्लू की मूवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब उन लोगों को बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और श्रेयस तलपड़े ने करारा जवाब दिया है। दोनों ने अल्लू की मूवी को सपोर्ट किया है। चलिए जानते स्टार्स ने इस बारे में क्या कहा है।
जाह्नवी ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक पोस्ट काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘पुष्पा 2’ को सपोर्ट करते हुए लिखा है। उन्होंने भारतीय प्रोजेक्ट्स को कमतर आंकते हुए पश्चिमी फिल्मों को आदर्श बनाने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाया। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘पुष्पा 2’ भी सिनेमा है।
हम पश्चिम को आदर्श मानने और अपने देश से निकलने वाली चीजों को नीचा दिखाने और तुरंत ही उसे योग्य मानने से अयोग्य ठहराने में इतने क्यों लगे हुए हैं। वही जड़ प्रतिनिधित्व और जीवन से बड़ा स्वर जिसकी सराहना दूसरे देश करते हैं और जिसके लिए हम अपने सिनेमा से मोहित होते हैं, हम खुद शर्मिंदा हैं, दुखद।
श्रेयस तलपड़े ने भी किया सपोर्ट
जूम के साथ बात करते हुए श्रेयस ने कहा है कि पुष्पा 2 काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सबसे पहले स्क्रीन पाने का हकदार हमारा कंटेंट है। यह बहुत सिंपल है। बाद में कुछ और। यह किसी पुरानी इंग्लिश फिल्म की री-रीलीज है और इसकी तुलना में ‘पुष्पा 2’ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
3 दिन में ‘पुष्पा 2’ ने कमाए इतने करोड़
बता दें कि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी ने तीन दिन में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ने सभी भाषाओं में 387 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड ये कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है। बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने इसके हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है और उन्होंने अब इसका अनुभव भी शेयर किया है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।