Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya: 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को देशभर में धूमधाम के साथ दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड स्टार्स ने भी खूब धमाकेदार तरीके के साथ इस फेस्टिवल को मनाया और फिर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की। शुक्रवार को बी-टाउन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर दिवाली की कई फोटोज शेयर की।
इन फोटोज में देखने को मिला कि कैसे एक्ट्रेस ने ये फेस्टिवल अपने पिता बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर और ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ सेलिब्रेट किया। कुछ फोटो में शिखर और बोनी कपूर की बॉन्डिंग देखने को मिली। अब एक्ट्रेस की फैंस को यह फोटोज काफी पसंद आ रही हैं।
ब्वॉयफ्रेंड संग दिए जाह्नवी ने पोज
जाह्नवी कपूर ने शुक्रवार की शाम को दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वह पिंक कलर की साड़ी पहने कहर ढहाती हुई दिखाई दे रही हैं। पहली फोटो में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में वह पिता और बहन के साथ पोज दे रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड और डॉग्स के साथ पोज दे रही हैं, लेकिन लोगों को जो तस्वीर सबसे ज्यादा पसंद आई है वो काफी यूनिक है।
दरअसल, उस फोटो में एक्ट्रेस के पिता और ब्वॉयफ्रेंड दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं और उनके बीच की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ रही है। फोटोज शेयर करते हुए जाह्नवी ने सभी को ‘हैप्पी दिवाली’ विश किया है। ऐसे में फैंस भी उन्हें दिवाली विश की और उनकी तस्वीरों की तारीफ की।
शिखर को काफी पसंद करते हैं बोनी कपूर
बता दें कि जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड को काफी पसंद करते हैं और वह कई मौकों पर शिखर के बारे में बात करते हुए भी दिखाई देते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शिखर हर मुसीबत में परिवार के साथ खड़े रहे हैं, उन्हें कभी भी कहने की जरूरत नहीं पड़ी।
जाह्नवी जहां फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, वहीं शिखर पहाड़िया राजनीति परिवार से आते हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं।