जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस अपनी ‘गर्ल गैंग’ के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। वहीं जाह्नवी ने एक और फोटो शेयर की जिसमें वह अपने एक दोस्त के साथ व्हाइट कलर और एनिमल प्रिंट बिकनी पहने बीच पर दौड़ती दिखीं। फोटो में जो नजर आ रहे हैं वह जाह्नवी के दोस्त हैं- फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)।

फोटो में जाह्नवी ओरहान का हाथ पकड़ कर बीच में दौड़ती हुई दिखती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक भी तस्वीर में इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह कहां की तस्वीरें हैं। एक फोटो में जाह्नवी समंदर में नहाती दिखती हैं। एक में जाह्नवी पानी से निकलती दिखती हैं और उनके पीछे ढलता सूरज दिखाई देता है।

ओरहान संग जाह्नवी की तस्वीरें देख लोग सवाल करते नजर आए कि आखिर ये शख्स कौन है जो कि जाह्नवी के साथ नजर आ रहा है। कई लोग इस बीच कयास लगाते भी दिखे कि शायद ये जाह्नवी का बॉयफ्रेंड हैं! ऐसे ही आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ छुट्टियों मनाते हुए दिखी थीं। देखें तस्वीरें

हालांकि ओरहान को सिर्फ जाह्नवी ही नहीं और भी कई सेलेब्स के साथ देखा गया है। ओरहान सारा अली खान के साथ भी कई तस्वीरों में नजर आ चुके हैं। वहीं वह करीना कपूर खान और तब्बू के साथ भी दिखाई दिए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

कौन है ओरहान अवात्रामणि? एक रिपोर्ट के मुताबिक ओरहान सारा कोई स्टार किड नहीं हैं बल्कि वह अली खान के साथ कॉलेज में पढ़ते थे। सारा और ओरहान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से साथ ग्रेजुएशन की। इस दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए। ओरहान एनिमेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस बाबत उनकी ट्रेनिंग भी चल रही है।

जाह्नवी ने एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वह पेंटिंग करती नजर आई थीं। जाह्नवी के इस पोस्ट से फैंस को खबर हुई कि जाह्नवी एक बहुत अच्छी पेंटर भी हैं।

ऐसे में जब एक्ट्रेस दीया मिर्जा को भी जाह्नवी की इस स्किल के बारे में जानकारी हुई तो वह रिएक्ट किए बिना रह नहीं पाईं। दीया मिर्जा ने जाह्नवी की तस्वीर पर कमेंट किया और कॉम्प्लिमेंट दिया- जैसी मां वैसी बेटी।