Sachin Chandwade News: मशहूर मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े को लेकर दुखद खबर सामने आई है। 25 साल के एक्टर जामताड़ा 2 में भी नजर आ चुके हैं और अब उनके आत्महत्या की जानकारी ने फैंस को हैरान कर दिया है। उनके निधन की सूचना सामने आने के बाद मराठी और हिंदी सिनेमा से जुड़े लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सचिन के बारे में बता दें कि 23 अक्टूबर को वह जलगांव के परोला स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे। परिवार के सदस्यों ने एक्टर को इस स्थिति में देखा और तुरंत अस्पताल लेकर गए। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को पले उनके गांव उंदिरखेड़े के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया और हालत बिगड़ती गई। ऐसे में एक्टर को धुले के एक अस्पताल में भेज दिया गया। डॉक्टरों ने तमाम कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान 24 अक्टूबर रात 1:30 बजे सचिन का निधन हो गया।

जामताड़ा 2 से मिली लोगों के बीच पहचान

जलगांव जिले के रहने वाले सचिन के बारे में बता दें कि उन्होंने दो अलग-अलग करियर एक्टिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में संतुलन बनाए रखा। पुणे के एक आईटी पार्क में काम करने के दौरान उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना लक आजमाने का फैसला लिया। उनके दोस्त और परिवार के लोग एक्टर को जमीन से जुड़े व्यक्ति और अपने संकल्प को पूरा करने वाले के रूप में हमेशा यदा करते हैं। गौर करने की बात है कि सचिन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। मराठी सिनेमा में अभिनेता ने काफी काम किया, लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान जामताड़ा 2 से मिली।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर का आखिरी हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर, ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ से ‘बागी 4’ तक, इस वीक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

सचिन की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वह असुरवन में नजर आने वाले थे। इसमें उन्हें लीड रोल की भूमिका का ऑफर मिला था। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्टर ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। खैर, अब उनके अचानक दुनिया को अलिवदा कह चले जाने से इस फिल्म का काम अटक गया और शायद ही अब फिल्म रिलीज हो पाएगी।