बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी एक्ट्रेस जेमी लीवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर स्टार्स की मिमिक्री करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। बहुत से लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आता है। हालांकि, इस बार जेमी किसी और वजह से चर्चा में है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह कहा गया कि उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल की मिमिक्री की और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो उन्होंने यह फैसला लिया। अब इस पर जेमी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने तान्या के वीडियो पर, सोशल मीडिया से ब्रेक लेने और ट्रोल होने पर बात की है।
यह भी पढ़ें: ‘ये गलवान हीरोज़ के साथ अन्याय है’, सलमान खान की फिल्म पर भड़के शौर्य चक्र विजेता मेजर पवन कुमार
तान्या से नहीं कोई लेना-देना
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जेमी ने कहा, “इसका तान्या से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे नहीं पता कि कैसे लोग दो चीजों को साथ कनेक्ट कर सकते हैं। मेरे पोस्ट में मैंने लिखा था कि मैंने अपना एक हिस्सा खोया है, क्योंकि 2025 मेरे लिए काफी व्यस्त था। मैं बस हाल ही में अपने यूएस टूर से लौटी हूं।
मैंने फिल्में की और कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी किए। इसके बाद मैंने महसूस किया कि मैं परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही थी और यही मेरा मतलब था कि मैंने इस साल कुछ मिस किया। मेरा मतलब था मुझे मेरे लिए टाइम चाहिए। मुझे सोशल मीडिया डिटॉक्स की जरूरत थी।”
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं जेमी
इसके बाद जब उनसे ट्रोलिंग पर सवाल किया गया तो जॉनी लीवर की बेटी ने कहा, “तान्या ने मेरे वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मेरा जीरो कम्यूनिकेशन है उनके साथ। वैसे मुझे ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी। मैं 12 साल से मिमिक्री कर रही हूं। यह एक आर्ट है। इसे लोगों को समझाने की जरूरत नहीं है बार बार। जब आप किसी की मिमिक्री करते हो, तो उसे मजाक बनाना नहीं कहते हैं।
जब लोग कहते हैं कि उनको बॉडी शेम किया, मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि जब आप उनकी मिमिक्री करते हैं तो जाहिर सी बात है उनके बॉडी लैंग्वेज को भी यूज करेंगे। फेशियल एक्सप्रेशन और वॉइस की टोन जरूरी होती है। मेरा पॉइंट सिम्पल है कि अगर आप मिमिक्री को नहीं समझ पा रहे या वीडियो पसंद नहीं आ रही तो मत देखो।”
कब वापसी करेंगी जेमी
आखिर में उनसे सोशल मीडिया पर कब वापसी करेंगी यह सवाल किया गया। इसके जवाब में जेमी ने कहा, “फिलहाल मैं सिर्फ परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हूं। मेरे रिश्तेदार अलग-अलग शहर से हमारे घर आए हैं, मैं उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हूं। अगले साल मैं वापसी करूंगी।”
