दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन उनकी मौजूदगी का अहसास आज भी उतना ही गहरा है। दर्शकों को फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है।

फिल्म में अरुण खेतरपाल की भूमिका अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने निभाई है, जबकि धर्मेंद्र ने उनके पिता ब्रिगेडियर मदन लाल खेतरपाल (रिटायर्ड) का किरदार निभाया है।
फिल्म में पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर जान मोहम्मद निसार का किरदार निभाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत ने हाल ही में धर्मेंद्र को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बातें शेयर की हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने कहा कि धर्मेंद्र के जाने से पूरे देश और सिनेमा प्रेमियों के दिल में एक खालीपन आ गया है। उन्होंने बताया कि जब वह ‘इक्कीस’ का प्रमोशन कर रहे थे, तो उन्हें हर पल यह महसूस होता रहा कि काश धरम पाजी उनके साथ होते। “मैं चाहता था कि वह हमारे साथ होते, इस फिल्म को देखते, अपने काम को परदे पर देखते। लेकिन यह किस्मत है, जिसे बदला नहीं जा सकता।”

यह भी पढ़ें: The Raja Saab फिल्म के लिए प्रभास ने घटाया वजन, जानें 46 साल की उम्र में क्या है उनकी फिटनेस का राज

सेट पर परिवार की तरह रहते थे धर्मेंद्र

जयदीप अहलावत ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि धर्मेंद्र के साथ काम करना किसी सौभाग्य से कम नहीं था। उन्होंने कहा, “जब किसी प्रोजेक्ट में ऐसा लीजेंड हो, तो आप खुद को खुशनसीब मानते हैं। लेकिन खास बात यह थी कि उनके साथ कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि आप किसी बहुत बड़े स्टार के साथ काम कर रहे हैं। वह लगातार मजाक करते रहते थे, छोटी-छोटी वन-लाइनर बातें, खूबसूरत कविताएं सुनाना, पुराने किस्से सुनाना… उनके साथ काम करना अपने आप में एक अलग ही खुशी थी। उनके साथ बिताया हर पल यादगार है।”

यह भी पढ़ें: ‘वो मैं पढ़ता था रोना आ जाता था’, डिलीट कर दिया गया था ‘बॉर्डर’ फिल्म का इमोशनल क्लाइमैक्स, सनी देओल का खुलासा

धरम पाजी को अलविदा कहते हुए टूट गया था दिल

धर्मेंद्र के निधन के बाद जयदीप अहलावत ने उनके साथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। साथ में उन्होंने जो नोट लिखा था, वो बेहद इमोशनल करने वाला है। जयदीप ने लिखा- “आपने उन थोड़े से दिनों में जो प्यार दिया, वह मैं उम्र भर याद रखूंगा। आप बहुत याद आएंगे। यह दुनिया ‘जट यमला पगला दीवाना’ को हमेशा मिस करेगी।”