Jai Shree Krishna:  लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री का कारोबार थम सा गया है। ऐसे में फिल्में अब बड़े पर्दे की बजाए ओटीटी प्लैटफॉर्म जैसे अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने को तैयारी हो रही हैं। वहीं छोटे पर्दे पर भी फिलहाल पुराने टीवी शोज से काम चलाया जा रहा है।

रामायण, महाभारत, विष्णु पुराण औऱ जय श्रीकृष्ण शो फिर से टीवी पर दिखाए जा रहे हैं। ऐसे में अब एक एक कर के इन पौराणिक सीरियल्स के एक्टर और कैरेक्टर्स फिर से लाइमलाइट में आ रहे हैं। पिछले दिनों लक्ष्मण (सुनील लहरी) सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। अब जय श्रीकृष्णा शो की एक्ट्रेस इन दिनों चर्चा में हैं। बात कर रहे हैं श्रीकृष्ण शो में कंस की पत्नी केशनी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्राची पाठक की। प्राची कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी स्क्रीन शेयर की है।

जी हां, फिल्म रेडी (Ready) में एक्ट्रेस प्राची पाठक भी नजर आई थीं। वहीं उन्होंने डायरेक्टर प्रकाश झा की एक फिल्म में भी काम किया था। इसके अलावा प्राची टीवी शो अफसर बिटिया में भी नजर आई थीं। टीवी पर उन्हें खलनायिका के रूप में दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऐसे में उन्हें जी रिश्ते अवॉर्ड से फेवरेट खलनायिका के लिए पुरस्कार दिया गया था।

Jai Shree Krishna, Shree Krishna, Actress Prachi Pathak, Prachi Pathak, Prachi Pathak Played Role of Kans Wife, Prachi Pathak in Shree Krishna, Prachi Pathak Shared Screen With Salman Khan, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news
जय श्री कृष्ण शो में श्रीकृष्ण बाल अवकार में..

 

टीवी पर पहली बार एक्ट्रेस ‘पृथ्वीराज चौहान’ शो में नजर आई थीं। इसके अलावा शो ‘आखिर बहू भी तो बेटी ही है’ मैं भी नजर आई थीं। इसके बाद वह अफसर बिटिया, मन की आवाज- प्रतिज्ञा और उड़ान में दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने इस बीच बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ भी काम किया। फिल्म आरक्षण मे एक्ट्रेस भी थीं। एक्टर श्रेयस तलपड़े के साथ प्राची ने फिल्म ‘वाह ताज’ में भी काम किया।