‘इश्क़ कीजै फिर समझिए ज़िन्दगी क्या चीज़ है…’ जैसी मशहूर ग़ज़लें गाने वाले जगजीत सिंह की निजी जिंदगी भी बेहद दिलचस्प रही है। खासकर चित्रा संग उनकी मोहब्बत का किस्सा काफी चर्चित रहा है। जगजीत को जब चित्रा से प्यार हुआ तब वो शादीशुदा थीं। बाद में उन्होंने अपने पति से तलाक लेकर जगजीत से शादी कर ली। जगजीत और चित्रा की पहली मुलाकात साल 1967 में हुई थी।

चित्रा उस वक्त शादी शुदा थीं। दरअसल, चित्रा दत्ता मुंबई में जहां रहती थीं उनके सामने वाले घर, जो एक गुजराती परिवार का था, वहां जगजीत का अक्सर आना-जाना लगा रहता था। चित्रा भी उस परिवार के काफी नजदीक थीं। यहीं पर दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी।
चित्रा ने जब पहली बार जगजीत सिंह को देखा तो काफी देर तक हंसती रहीं। इसकी वजह थी, जगजीत सिंह का पैंट। दरअसल, जगजीत सिंह ने जो पैंट पहनी थी वो हद से कहीं ज्यादा टाइट थी।

छी…ये भी कोई सिंगर है: चित्रा ने जब पहली बार जगजीत की आवाज सुनी तो उन्हें कतई पसंद नहीं आई। दरअसल, उसी गुजराती परिवार ने चित्रा को जगजीत के ग़ज़ल की रिकॉर्डिंग सुनाई। इसे सुनकर चित्रा ने मुंह बना लिया था और बोलीं, ये भी कोई सिंगर है? इसी दौरान एक दिन जगजीत सिंह, चित्रा के घर उनके पति और चर्चित प्रोड्यूसर देबू प्रसाद से मिलने गए। इसी दौरान चित्रा से जगजीत के साथ गाने को पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। हालांकि धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान बढ़ी और ये मोहब्बत में बदल गई।

दोनों साथ गानों की रिकॉर्डिंग करने लगे। इधर चित्रा के पति देबू को किसी और लड़की से प्यार हो गया। जब चित्रा को देबू के अफेयर की खबर लगी तो वो बेहद नाराज हो गईं और तलाक लेने का मन बना लिया। तलाक के शोर के बीच चित्रा अपनी बेटी के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो गईं। ये उनके लिए बेहद मुश्किल वक्त था, लेकिन इस मुश्किल दौर में भी जगजीत, चित्रा के साथ रहे। एक दिन मौका देखकर उन्होंने चित्रा से पूछ लिय़ा कि क्या मुझसे शादी करोगी?

जगजीत के प्रस्ताव पर चित्रा ने कहा कि वो अभी शादीशुदा। इसी बीच साल 1970 में देबू ने दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी से एक बेटी के पिता भी बन गए। इसी दौरान एक रोज जगजीत सिंह देबू से मिलने पहुंच गए। हालांकि अब देबू, चित्रा से पूरी तरह अलग हो चुके थे, इसके बावजूद जगजीत ने उनसे चित्रा से शादी करने की इजाजत मांगी।