गजल सम्राट जगजीत सिंह जन्म श्रीगंगानगर में 8 जनवरी, 1941 को हुआ था। उनकी मृत्यु 10 अक्टूबर 2011 को हुई। लेकिन आज भी उनका जन्मदिन लोगों को याद रहता है। उन्होंने अपनी गज़लों से सबका दिल जीता है। उनकी गज़लों की तरह ही लव लाइफ भी बेहद खूबसूरत थी। उनकी शादी गायिका चित्रा से हुई थी,जो पहले से ही शादीशुदा थीं। दोनों की लव स्टोरी के किस्से काफी मशहूर हैं, आज हम आपको उनकी प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं।
चित्रा की शादी प्रोड्यूसर देबू प्रसाद से हुई थी, लेकिन बाद में जगजीत सिंह का दिल उनपर आ गया और उनकी लव स्टोरी इस तरह शुरू हुई। दोनों की मुलाकात साल 1967 में हुई थी। चित्रा जहां अपने पति के साथ रहती थीं, उसके सामने वाले घर में जगजीत सिंह का आना जाना था। चित्रा के भी उस घर के लोगों से संबंध अच्छे थे और वहां दोनों की पहली मुलाकात हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्रा ने जब पहली बार जगजीत सिंह का गाना सुना तो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। चित्रा को उनके पड़ोसी परिवार ने जगजीत की गज़ल सुनाई थी, जिसे सुनकर चित्रा ने कहा कि ये भी कोई सिंगर है? फिर एक दिन जगजीत सिंह चित्रा के पति से मिलने उनके घर मिलने पहुंचे थे। उनके पति प्रोड्यूसर थे तो उन्होंने चित्रा और जगजीत को साथ गाने को कहा, लेकिन चित्रा ने मना कर दिया।
हालांकि बाद में दोनों की बातचीत हुई और दोनों साथ में रिकॉर्डिंग करने लगे। इस दौरान चित्रा के पति को किसी से प्यार हो गया। इसके बाद चित्रा का अपने पति के साथ रिश्ता खराब होने लगा और वह उनसे तलाक लेना चाहती थीं। देबू और चित्रा की एक बेटी है, जिसे लेकर वह देबू से अलग दूसरे घर में रहने लगीं। बताया जाता है कि जगजीत सिंह भी उनके साथ रहते थे और तभी उन्होंने चित्रा को शादी के लिए पूछा।
लेकिन चित्रा का तलाक नहीं हुआ था तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जगजीत सिंह, देबू से मिलने पहुंच गए। जगजीत सिंह ने चित्रा के पति से शादी की इजाजत मांगी थी। बता दें कि देबू ने 1970 में दूसरी शादी कर ली थी।