सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन खत्म हो गया है। इसके सभी कंटेस्टेंट्स चर्चा में रहे हैं। कोई अपनी रिलेशनशिप को लेकर तो कोई झगड़े की वजह से। इसी फेहरिस्त में एक जोड़ी रही है, जिसने खूब लाइमलाइट बटोरी। वो कोई और नहीं बल्कि आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) और जद हदीद (Jad Hadid) की जोड़ी रही है। शो में दोनों का 30 सेकंड तक लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था। इस पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया गया था। ऐसे में अब शो के खत्म होने के बाद दोनों को एक बार फिर से साथ में देखा गया और उन्होंने सरेआम एक-दूसरे को कैमरे के सामने Kiss किया है। इनका वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर आने के बाद जद हदीद ने अपनी गलतियों के लिए आकांक्षा से माफी मांगी थी और फिर से मुलाकात करने की बात भी कही थी। उन्हें बैड किसर कहने की बात पर भी माफी मांगी थी। अब दोनों ने शो के खत्म होने के बाद एक इवेंट में फिर से मुलाकात की। इस दौरान आकांक्षा और जद एक-दूसरे के बेहद ही करीब दिखे हैं। एक्ट्रेस, दुबई बेस्ड मॉडल की बांहों में बांहें डाली नजर आईं। इस बीच जद उन्हें किस करते नजर आए। वहीं, आकांक्षा उन्हें किस करती दिखीं। इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री काफी वायरल हो रही है। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही ट्रोल्स को इनकी नजदीकियां जरा रास नहीं आई। वो उन्हें खूब लताड़ लगा रहे हैं।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
अगर आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘अब तो सब खुल्लम खुल्ला हो गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे आकांक्षा की हरकतें देखकर दुख हो रहा है कि किस डायरेक्टर ने उन्हें माता दुर्गा रोल दे दिया था।’ तीसरे उनकी ड्रेस और किस को लेकर लिखा, ‘ड्रेस गंदी और हरकतें भी गंदी।’ चौथे ने लिखा, ‘ये किस करने गई थी बिग बॉस में।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये तो मीका सिंह की गर्लफ्रेंड है ना? कभी साथ मे दिखी नहीं।’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
जद ने आकांक्षा को बताया था ‘बैड किसर’
जद हदीद ने आकांक्षा पुरी के साथ लिपलॉक करने के बाद एक्ट्रेस को बैड किसर बताया था। उन्होंने कहा था कि जब वो उन्हें किस कर रही थीं तो वो कांप रही थीं। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस से माफी मांगी थी और कहा था कि उन्हें इसके लिए पछतावा है। अब लेटेस्ट वीडियो में पलक पुरस्वानी को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये दोनों अब इस शो के बाद से ही साथ में हैं, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे भी खूब हो रहे हैं।