बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस का कहना है कि रॉय उनके लिये बेहद विशष फिल्म है।

जैकलीन फर्नाडीस इन दिनों फिल्म रॉय में काम कर रही है। फिल्म में जैकलीन टिया और आयशा का दोहरा किरदार निभा रही है। फिल्म में जैकलीन के अपोजिट रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल है।

जैकलीन अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार से श्रीलंका के फैंस को ट्रेलर दिखाने की इच्छा जाहिर की थी।

जैकलीन ने कहा कि रॉय मेरी बहुत अलग फिल्म है। मैं इसमें डबलरोल कर रही हूं। इस बात की चर्चा और मेरे लुक को लेकर बातें श्रीलंका में भी फैंस कर रहे हैं। मुझे कई फैंस और पारिवारिक मित्रों ने फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो दिखाने की इच्छा कई मौकों पर जताई। इसके बाद मैंने निर्माता भूषण कुमार से यह बात शेयर की।

Jacqueline Fernandez , Roy, Ranbir Kapoor, Arjun rampal
फिल्म ‘रॉय’ में जैकलीन टिया और आयशा का दोहरा किरदार निभा रही है।

पूर्व मिस श्रीलंका ने कहा कि भूषण कुमार को भी आइडिया पसंद आया और हमने श्रीलंका में ट्रेलर का खास प्रदर्शन रखा। इसका फैंस ने बहुत सकारात्मक और अच्छा रिस्पोंस दिया। अपने देश में ऐसा कर पाना मेरे लिए न भूलने वाला अनुभव रहा।