200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है। इसमें वो अक्सर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के जेल से लव लेटर लिखे जाने की वजह से हैडलाइन्स में रहता है। इसी बीच अभिनेत्री की ओर से सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वो उन्हें परेशान करता है और धमकी देता है। एक्ट्रेस की ओर से इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के पास कराई गई थी। ऐसे में पु्लिस कोई एक्शन ले पाती, इससे पहले ही खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री ने दिल्ली की एक अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीस की याचिका को लेकर एडीशनल सेशन जज चंदर जीत सिंह की ओर से कहा गया कि एक्ट्रेस की तरफ से, जो आवेदन किया गया था, उसे वापस ले लिया गया है। उन्होंने इस मामले को लेकर निपटारे की बात भी कही है। इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुकेश चंद्रशेखर मीडिया को पत्र लिख रहा था। इसे देखकर जैकलीन को लगा कि उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए कुछ अनुचित बयान दिए गए हैं।

जैकलीन फर्नांडीस ने की थी ये मांग

बताया जा रहा है कि जैकलीन ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। इसके साथ ही एक्ट्रेस की ओर से मांग की गई थी कि महाठग सुकेश से जुड़ा कोई भी पत्र को मीडिया में जारी करने से रोक दिए जाने के निर्देश दिए जाएं। जैकलीन की ओर से पटियाला कोर्ट में आवेदन किया गया था कि इसे वापस ले लिया गया है, जिसके बाद कोर्ट की ओर से मामला खत्म कर दिया गया है।

एक्ट्रेस ने क्या लगाए थे आरोप?

बहरहाल, अगर मामले की बात की जाए तो सुकेश 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में मुख्य आरोपी है। जैकलीन ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुकेश के द्वारा मीडिया को उनके नाम पर पत्र लिखना एक्ट्रेस को डराने और धमकाने की साजिश है। इसकी वजह को लेकर जैकलीन ने कहा कि ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अदालत में सच्चाई का खुलासा ना कर सके। इस पर एक्ट्रेस की ओर से दिल्ली की अदालत में अनुरोध किया गया था कि सुकेश के पत्र पर रोक लगाई जाए। ऐसे में अब उनका इस केस को वापस ले लेना जरा लोगों को पच नहीं रहा है। एक्ट्रेस का ये यू-टर्न हैरान करने वाला है।