कहते हैं बॉलीवड में कोई किसी का दोस्त नहीं होता…और बात अग अभिनेत्रियों की करें तो ऐसा सोचना भी पाप है। अब वक्त बदल रहा तो इन अभिनेत्रियों की सोच भी बदलती नज़र आ रही है।
जी हां…बीमार सोनम कपूर को अस्पताल में देखने पहुंची उनकी बेस्ट फ्रेंड जैकलीन फर्नांडिज।
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ‘खूबसूरत’ सोनम कपूर इन दिनों ‘स्वाइन फ्लू’ जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
‘स्वाइन फ्लू’ काफी तेज़ी से लोगों के बीच फैल रहा है ऐसे में अपनी चिंता ना करते हुए जैकलीन पहुंच गई अपनी प्रिय मित्र सोनम कपूर की हाल-चाल पुछने।
जैकलिन फर्नांडिज ने अपने सोशल साइट ट्वीटर पर सोनम कपूर के साथ एक फोटो लगाई और बताया सोनम अब बेहतर महसूस कर रही हैं।
उन्होंने ट्वीटर पर क्या लिखा आप भी पढ़ें…
With my @sonamakapoor she’s feeling much better!!! pic.twitter.com/lPEeVoPXjD
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) March 5, 2015
यहां जैकलीन भी सोनम कपूर के साथ प्रोटेक्शन मास्क में नज़र आईं। इन दोनों का दोस्ताना देखकर तो यही कहने का मन करता है कि ‘यह दोस्ती कभी नहीं टूटे…’