Jacqueline Fernandez Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लंबे समय से ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उनके खिलाफ ईसीआईआर और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की हुई है। अब एक्ट्रेस ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई जानकारी नहीं है।
जैकलीन ने जो याचिका दर्ज की है उसमें एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित पीएमएलए 2002 के तहत कोई अपराध नहीं किया है और न ही वह किसी भी तरह के अपराध में शामिल थीं। याचिका में ये भी कहा गया है कि रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह की शिकायत में यह आरोप नहीं लगाया गया है कि जैकलीन फर्नांडीज ने किसी भी तरह से मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को कथित अपराध करने के लिए उकसाया है।
जैकलीन की याचिका में ये भी कहा गया है कि ईडी ने जो सबूत पेश किए हैं, वो साबित करते हैं कि एक्ट्रेस निर्दोष हैं और उन्हें सुकेश ने अपना शिकार बनाया है। सुकेश ने खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर जैकलीन को फंसाया था।
क्या है मामला?
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है और इस वक्त है दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदिति सिंह का आरोप है कि जून 2020 से मई 2021 तक सुकेश ने उनसे 200 करोड़ रुपये की उगाही की थी। जैकलीन फर्नांडिस का नाम इस मामले में इसलिए जुड़ा है क्योंकि उन्होंने जैकलीन को कई करोड़ के तोहफे दिए थे। दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे और सुकेश, जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट देते थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश ने एक्ट्रेस को करोड़ों की ज्वेलरी, चार पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा (जिसकी कीमत 57 करोड़ है) तोहफे में दिया है। इतना ही नहीं सुकेश ने जैकलीन के परिवार को भी कई महंगे तोहफे दिए हैं, जिनमें दो कारें भी शामिल हैं। एक कार की कीमत 1.89 करोड़ है और दूसरी की 1.25 करोड़।