बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरी ही नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर सुनने को मिली। दरअसल, आज यानी 6 अप्रैल को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का निधन हो गया है। ये खबर सुनने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि एक्ट्रेस की मां ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली और अब वह पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। अपनी मां को अंतिम विदाई देने एक्ट्रेस नम आंखों के साथ शमशान घाट पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस के पिता एलरॉय, अभिनेता सोनू सूद भी नम आंखों के साथ शमशान घाट एक्ट्रेस की मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
नम आंखों के साथ पति ने दी अंतिम विदाई
अपनी पत्नी किम को अंतिम विदाई देने एलरॉय फर्नांडिस नम आंखों के साथ शमशान घाट पहुंचे। अब इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के पिता अपनी वाइफ को अंतिम विदाई देकर बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि किम फर्नांडीज मलेशियाई और कनाडाई मूल की थीं। बहरीन में एक एयर होस्टेस के रूप में उनकी मुलाकात 1980 के दशक में एलरॉय फर्नांडीज से हुई। फिर वह सिंहली और तमिलों के बीच नागरिक अशांति से बचने के लिए श्रीलंका से बहरीन चले गए थे।
सोनू सूद भी हुए अंतिम संस्कार में शामिल
जैकलीन फर्नांडिस की मां के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वाले और दोस्त पहुंच रहे हैं। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सफेद शर्ट और जींस पहने एक्टर सोनू सूद नजर आ रहे हैं। सोनू सूद अपनी ‘फतेह’ की को-एक्ट्रेस जैकलीन की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उनका दर्द बांटने पहुंचे।
मां के बेहद करीब थीं जैकलीन
अपनी मां को अंतिम विदाई देने जैकलीन भी पहुंचीं। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब थीं। किम को 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी मां के पास रहने के लिए पिछले महीने गुवाहाटी में इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में अपने प्रदर्शन को भी छोड़ दिया था।