बी-टाउन में जल्द ही एक और ग्रैंड वेडिंग होने वाली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह अपनी फैमिली के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन गोवा पहुंच गई हैं और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वहीं जैकी भी अपने परिवार के साथ गोवा में पहुंच चुके हैं।  रकुल और जैकी ने इको-फ्रेंडली शादी करने का ऑप्शन चुना है क्योंकि इनविटेशन कार्ड भी डिजिटल थे और कागज की बर्बादी नहीं हुई थी। उनकी शादी में पटाखे न जलाने की नीति भी अपनाई गई है।

इसके अलावा खाने का भी खास ख्याल रखा गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि शादी गोवा में है और शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। वरुण धवन, नताशा दलाल, भूमि पेडनेकर, एशा देओल समेत कई सितारे कपल की शादी अटेंड करने के लिए डेस्टिनेशन पर पहुंच भी गए हैं। कपल की शादी को लेकर अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं। वहीं अब खबर है कि जैकी अपनी होने वाली दुल्हन को शादी के दिन खास तोहफा देने जा रहे हैं। 

जैकी भगनानी रकुल को देंगे खास तोहफा

बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी अपनी होने वाली पत्नी रकुल प्रीत सिंह को शादी के दिन खास सरप्राइज देंगे। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी वाले दिन जैकी अपनी लेडी लव के लिए एक क्यूट परफॉर्मेंस देंगे और उनके लिए गाना गाएंगे। जिसमें वह अपने दिल की बातें कहेंगे। यह परफॉर्मेंस कपल की शादी का अहम हिस्सा होगा।

जैकी चाहते थे कि वह रकुल को कभी ना भूलने वाला अर्थपूर्ण कुछ गिफ्ट करें। यह गाना रकुल और जैकी की मुलाकातों को म्यूजिकल अंदाज में बताता है। पत्नी को समर्पित जैकी के गाने का टाइटल ‘बिन तेरे’ है, जिसे मयूर पुरी ने लिखा है। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

कपल की शादी में शामिल होंगे ये सेलेब्स

वहीं कपल की गेस्ट लिस्ट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस इवेंट को बहुत प्राइवेट रखना चाहते हैं इसलिए सिक्योरिटी अरेंजमेंट बहुत टाइट रखे गए हैं और मेहमानों की लिस्ट में परिवार और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर और शाहिद कपूर के भी इस शादी का हिस्सा बनने की खबर है।