पूर्व अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में ITA अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड की थी, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज शामिल हुए थे। इवेंट के बाद स्मृति ईरानी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनके साथ जैकी श्रॉफ और दूसरी में एक्टर-प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया नजर आ रहे हैं। स्मृति ने अपनी तस्वीरों पर जो कैप्शन दिया है वो बहुत मजेदार है।
पहली तस्वीर में जैकी श्रॉफ और स्मृति ईरानी आपस में बात करते दिख रहे हैं। ऐसा दिख रहा है जैसे जैकी उन्हें कुछ कह रहे हैं और वह ध्यान से सुन रही हैं। दूसरी में वह जेडी मजेठिया की बात को ध्यान से सुनते हुए दिख रही हैं।
पूर्व अभिनेत्री ने तस्वीरों को मजाकिया कैप्शन देते हुए लिखा,”डाइट की सलाह के दो प्रकार-मेहनत बहुत लेकिन नो चमत्कार। भिड़ू वजन कम कर, फिट रह मोटी मत हो रहे। अंडा खा बैंगन खा ब्रेड मत खा रे।” जेडी मजेठिया के साथ वाली तस्वीर में स्मृति ने लिखा, “बेन वजन कम कर, डाइट कर किसी को पता नहीं चलेगा।”
स्मृति के इस मजेदार पोस्ट पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। उनके फैंस को ये अंदाज काफी पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। आप अच्छी लग रही हैं स्मृति मैडम।” सूवी सरण नाम के यूजर ने लिखा,”आप कितनी सुंदर दिखती हैं। और आपकी सुंदरता अंदर से बाहर तक झलकती है। हममें से बाकी लोगों को सलाह दीजिए महोदया, आप हमारी प्रेरणा हैं।”
दिव्या नाम की यूजर ने लिखा, “वैसे आप पहले से पतली लग रही हैं, आपने वजन कम किया है।” अनुदिनेश ने लिखा, “आपकी पर्सनालिटी बिल्कुल अच्छी है, पलते मत होना।” इसके अलावा मनोरंजन जगत के तमाम लोगों ने भी स्मृति की पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।