बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” को बॉक्स ऑफिस पर किसी अन्य तगड़ी फिल्म के नहीं होने का फायदा मिल रहा है। मजबूत कहानी और कच्ची-पक्की एडिटिंग के बावजूद फिल्म ठीक-ठीक कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले 15 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोला और दूसरे दिन यह महज 15 करोड़ की कमाई कर सकी। दूसरे दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपए हो चुका था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म को छुट्टी के दिन का फायदा मिला और 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई यह फिल्म 16 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही।
सोमवार को फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। बहुत संभव है कि इस दिन फिल्म की कमाई और ज्यादा हो। शाहरुख खान की फिल्म रईस के साथ भी इसी तरह का संयोग बना था। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी के साथ लगातार 4 दिन छुट्टियां होने का फायदा मिला। कहानी की बात करें तो फिल्म में शाहरुख एक गाइड की भूमिका में हैं और अनुष्का शर्मा एक ट्यूरिस्ट की भूमिका निभा रही हैं जिनकी इंगेजमेंट रिंग ट्रिप के दौरान कहीं खो जाती है। हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा- मुझे पता है कि कई लोगों को लगेगा कि यह एक ज्ञानवर्धक फिल्म है, लेकिन मैंने इसे उस उद्देश्य से बनाया ही नहीं है।
मालूम हो कि इम्तियाज अली की यह फिल्म कई अलग-अलग देशों में शूट की गई है। इम्तियाज ने कहा- कुछ लोगों को लगता है कि मेरी फिल्म समझने के लिए बहुत दिमाग लगाने की जरूरत है। मेरे लिए यह चौंकाने वाली बात थी। मुझे लगा कि मैं तो कभी इंटेलीजेंट लोगों वाले क्लब का हिस्सा रहा ही नहीं। मैं अपने पूरे दिल से एक बहुत हल्की-फुल्की फिल्म बनाना चाहता था।
