बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जब हैरी मेट सेजल इस शुक्रवार (4 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है। इसने पहले ही दिन 15 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की है। हालांकि फिल्म को मिलने वाला ज्यादातर रिस्पॉन्स निगेटिव रहा और लोग इसकी स्टोरी लाइन से असंतुष्ट नजर आए। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में अनइंप्रेसिव बताया है। रिलीज के दिन ही ट्वीट करके तरण ने लिखा- जब हैरी मेट सेजल कुछ खास इंप्रेस नहीं कर सकी। अच्छी परफॉर्मेंस, शानदार लोकेशन्स, ब्लैंड और बोरिंग स्क्रीनप्ले। इस सबके अलावा तरण ने लिखा कि फिल्म में बहुत ज्यादा गाने हैं। फिल्म में शाहरुख और अनुष्का तीसरी बार साथ में नजर आ रहे हैं।
#OneWordReview…#JabHarryMetSejal: Unimpressive ???
Good performances… Stunning locales… Bland and boring screenplay… Too many songs— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2017
इम्तियाज अली निर्देशित यह फिल्म भारत से पहले दुबई और यूएई में रिलीज की गई थी। फिल्म को वहां पर पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ट्यूरिस्ट गाइड और एक पर्यटक के बीच सिलसिलेवार ढंग से घटने वाली चीजों पर आधारित है। फिल्म में शाहरुख एक ट्यूरिस्ट गाइड हैं और अनुष्का एक गुजराती लड़की के किरदार में हैं जो कि दूसरे मुल्क में आकर अपनी इंगेजमेंट रिंग खो देती हैं। वह शाहरुख से जिद करती हैं कि वो अनुष्का के साथ उनकी इंगेजमेंट रिंग ढूंढने में उनकी मदद करें। दोनों इस खोज पर निकल पड़ते हैं और इसी बीज अनुष्का को शाहरुख से प्यार हो जाता है। इसके बाद क्या होता है। क्या पहले ही इंगेजमेंट कर चुकीं अनुष्का शाहरुख के साथ जाती हैं। यही सब फिल्म की कहानी का क्लाइमैक्स है।
#JabHarryMetSejal Fri ₹ 15.25 cr. India biz… Growth on Sat and Sun crucial for a respectable total… #JHMS
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2017
फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है और दिन के पहले शो में 60 प्रतिशत तक टिकटें बिकीं। हालांकि किंग खान की यह मूवी साल 2017 की सबसे ज्यादा तगड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म नहीं बन सकी। इम्तियाज अली निर्देशित यह फिल्म देश भर में तकरीबन 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। मालूम हो कि इससे पहले 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस के पहले शो में 65 प्रतिशत तक टिकटें बिकी थीं और एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली – द कन्क्लूजन के फर्स्ट डे पर 100 प्रतिशत तक टिकटें बिकीं जो कि एक रिकॉर्ड था।
