Jaat Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म 100 करोड़ के बड़े बजट में बनी थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कछुए की रफ्तार से चल रही है। पहले दिन 9.5 करोड़ से खाता खोलने वाली फिल्म ने 8 दिन में 61.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, मगर फिल्म को हिट की कैटेगरी में शामिल होने के लिए और मेहनत करनी होगी। वहीं अब अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

साउथ निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने जाट का निर्देशन किया है, फिल्म में साउथ का मसाला देखने को मिल रहा है। सनी और रणदीप हुड्डा की टक्कर देखने लायक है। रणदीप के अलावा विलेन के रोल में विनीत कुमार सिंह और रेजिना भी नजर आते हैं। अभी तक की जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें नवें दिन 18 अप्रैल को फिल्म ने अब तक 6 लाख का बिजनेस कर लिया है। हालांकि केसरी की रिलीज ने फिल्म की कमाई की रफ्तार बहुत धीमी कर दी है।

जाट या केसरी 2 में किसको मिलेगा ज्यादा फायदा?

जाट और केसरी 2 की टक्कर की बात करें तो केसरी 2 को ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। एक तो फिल्म इस हफ्ते रिलीज हुई है तो लोग नई फिल्में देखने जाएंगे। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म की बजट कम है तो कम कलेक्शन में भी फिल्म हिट की कैटेगरी में शामिल हो जाएगी। इसके अलावा फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। जो भी दर्शक केसरी 2 देखकर आ रहे हैं वो इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कई लोग रोते दिखे और थियेटर में इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगे। यहां आप केसरी 2 का रिव्यू पढ़ सकते हैं।

जाट के विवादित सीन की वजह से हुई सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR

सनी देओल की फिल्म जाट में एक सीन है जहां रणदीप हुड्डा चर्च में ईसा मसीह की जगह जाकर खड़े हो जाते हैं और खुद की तुलना गॉड से करते हैं। क्रिश्चियन समुदाय इस सीन से रोष में है और कई जगह इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं। अब पंजाब के जालंधर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर FIR दर्ज हो गई है। यहां क्लिक करके आप डिटेल में ये खबर जान सकते हैं।

यहां देखें जाट का मूवी रिव्यू