Ittefaq Box Office Collection Prediction: शाहरुख खान और करण जौहर ने साथ में मिलकर दसवीं बार कोई फिल्म प्रोड्यूस की है। इस बार दोनों बीआर स्टूडियो के साथ मिलकर दर्शकों के सामने इत्तेफाक लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं। बहुत सारे कारणों की वजह से उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। पिछले दिनों रिलीज हुई रीमेक फिल्मों ने अच्छी कमाई की है वैसी ही उम्मीद इस फिल्म से भी है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर को लगता है कि फिल्म की टीम ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए अच्छा काम किया है।

गिरीश जौहर ने कहा- इत्तेफाक एक ऐसी फिल्म है जोकि लोगों से मिलने वाले रिएक्शन पर निर्भर करती है। निर्माताओं ने बहुत ही अलग तरीके से फिल्म का प्रमोशन किया है। मुझे लगता है कि पहले दिन यह 3 या 3.5 करोड़ रुपए के मार्क पर पहुंच जाएंगी। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही काफी सारी पब्लिसिटी पा ली है। अगर अब फिल्म का कंटेंट अच्छा होता है तो यह निश्चित तौर पर पहले हफ्ते में 13 से 15 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। दो बड़े प्रोडक्शन हाउस मिलकर इसे लेकर आ रहे हैं इसलिए उम्मीद है कि बहुत सारे लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचेंगे। हालांकि अंत में फिल्म की कहानी ही मायने रखती है।

हाल ही में फिल्म की कास्ट से लेकर शाहरुख खान और करण जौहर तक ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए कहा था कि वो फिल्म का मजा खराब करने वाले लोगों को ना कहें। यहां तक कि अक्षय कुमार और इरफान खान जोकि फिल्म का हिस्सा नहीं है उन्होंने भी इसे प्रमोट किया था।

गिरीश जौहर ने कहा- एक इंडस्ट्री के तौर पर हम चाहते हैं कि फैंस परिपक्व बनें और दूसरों को पहली बार फिल्म देखने का अनुभव लेने दें। मुझे उम्मीद है कि लो सभी एक्टर्स द्वारा की गई विनती को मानेंगे जिसमें उन्होंने कहा है कि दूसरों का मजा खराब ना करें। यह केवल प्रोडक्शन हाउस के लिए ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी लाभदायक होगा।

https://www.jansatta.com/entertainment/