दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पांच दिनों के बाद 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरों को शेयर किया। शादी की तस्वीरों का इंतजार जितना फैन्स कर रहे थे, उतना ही इंतजार बॉलीवुड जगत के सितारे को भी था। ‘दीपवीर’ की शादी की तस्वीरों में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया। लेकिन दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीर पर किया गया फिल्ममेकर करण जौहर का कमेंट वायरल हो रहा है। दरअसल करण के कमेंट को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरों को देखने के बाद उन्होंने अपना मूड बदल दिया है।
करण जौहर ने दीपवीर की मैरिज फोटो पर कमेंट किया- उफ्फ, मैं भी शादी करना चाहता हूं। जबकि करण जौहर कई मौकों पर शादी न करने की बात को स्वीकार कर चुके हैं। करण के शादी वाले कमेंट को देखकर उनके फैन्स खुश हो गए हैं। खास बात यह है कि करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन सेरोगेसी के जरिए वह दो बच्चों के पिता बन गए हैं। करण को एक बेटा यश जौहर और बेटी रूही जौहर है। करण ने अपने दोनों जुड़वा बच्चों का पहला जन्मदिन 8 फरवरी को धूमधाम से मनाया था।

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्ममेकर करण जौहर के संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। करण के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण-6 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपनी दोस्त आलिया भट्ट संग हिस्सा बनी थीं। रणवीर और दीपिका 21 नवंबर को बैंगलोर में रिस्पेशन पार्टी होस्ट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों 28 नवंबर को बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई में रिस्पेशन पार्टी को होस्ट करेंगे। पार्टी में फिल्मी जगत के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे। जिसमें करण जौहर, शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस-एक्टर्स के नाम शामिल हैं।
