दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बॉलीवुड के इन दोनों सुपरस्टार्स ने शादी के लिए 14 और 15 नवंबर की तारीख तय की है। इनकी प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म “गलियों की रासलीला- रामलीला” से शुरू हुई थी। पिछले पांच साल से ये दोनों डेट कर रहे थे। हालांकि 21 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने शादी का ऐलान किया। बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद अब दीपिका और रणवीर ने भी अपनी शादी के लिए इटली को चुना है। इटली के लेक केमो में ये कपल सात फेरे लेंगे। इटली में शादी की खबरों पर अब वहां के प्रधानमंत्री का बयान आया है।
इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे ने कहा है कि इटली में कौन नहीं शादी करना चाहेगा। कॉन्टे ने कहा कि इटली एक बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन प्लेस है और यहां की संस्कृति, मेहमाननवाजी, फैशन, डिजाइन्स और सिनेमा बेहतरीन होते हैं। उनका यह भी कहना है कि विश्व भर के लोग यहां घूमने आते हैं और इटली के आस-पास के कुछ शहर हिमालय से मिलते-जुलते हैं। कॉन्टे ने यह भी कहा कि, ‘मेरी इस बात से बॉलीवुड सेलेब्स भी सहमत होगें। इतनी खूबसूरत जगह पर हर कोई अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत इवेंट सेलिब्रेट करना चाहेगा।’
बता दें कि दीपिका और रणवीर पहले बॉलीवुड कपल हैं जो इटली के इस खूबसूरत जगह से अपनी जिंदगी की शुरूआत करने जा रहे हैं। खबर है कि इटली में शादी करने के बाद दोनों अपनी पहली रिसेप्शन पार्टी बेंगलुरु में देंगे और फिर एक ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में आयोजित करेंगे।