कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मेघना सरजा (Meghna Raj Sarja) अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। वो एक सिंगल मदर हैं। 2020 में शादी के दो साल बाद उन्होंने अपने पति चिरंजीवी सरजा को खो दिया था। पति के मौत के समय एक्ट्रेस 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में उन्हें पति के जाने के बाद तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि बच्चे के जन्म के बाद उन्हें बॉडी शेमिंग तक झेलना पड़ा। आलम ये हो गया कि उन्होंने परेशान होने के बाद चार महीने तक स्लीवलेस ड्रेस तक नहीं पहनी। लेकिन, उन्होंने अब उस बैरियर को तोड़ दिया और स्लीवलेस ड्रेस फिर से पहनी।

दरअसल, बॉडी शेमिंग का सामना करने के बाद एक्ट्रेस मेघना राज सरजा ने स्लीवलेस ड्रेस पहनने का आत्मविश्वास खो दिया था। लेकिन, फिर वो अपनी दोस्त और पत्रकार अनुषा सूद की मदद से अपने उस आत्मविश्वास को वापस लाने में सफल हो पाईं। इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद भी किया है। मेघना राज ने इंस्टाग्राम पर स्लीवलेस ड्रेस में एक पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही जानकारी दी कि उन्हें इसे पहनने में 4 साल से ज्यादा का वक्त लगा।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में स्लीवलेस ड्रेस पहने हुए पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आखिरकार फिर से स्लीवलेस पहनने में 4 साल से ज्यादा का समय लग गया। अगर अनुषा रवि सूद ने मदद नहीं की होती और मुझे शानदार कपड़ों वाले सेक्शन को ओर नहीं खींचतीं और कहतीं कि ‘बस यही खरीदो! इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम किस साइज़ की हो, तुम हमेशा कमाल की दिखोगी। तो नहीं हो पाता। इसके लिए शुक्रिया।’

मां बनने के बाद शारीरिक बदलावों पर क्या बोलीं मेघना राज?

मेघना राज आगे मां बनने के बाद के अनुभव के बारे में लिखती हैं, ‘हम मदरहुड को खुले दिल से अपनाते हैं लेकिन जैसे ही हम इसके साथ आने वाले शारीरिक बदलावों (हां, अभिनेताओं का भी वजन बढ़ता है) को अपनाने वाले होते हैं, ‘समाज’ एक टैग लगा देता है और प्रेग्नेंसी के बाद परफेक्ट बॉडी/आउटफिट की अपनी छवि के साथ नीचा दिखाता है। बिना इस बात पर विचार किए कि व्यक्ति ने वास्तव में क्या सहा है? इसलिए ऐसे कई उदाहरण हैं जहां लोगों की प्रतिक्रिया और वास्तव में यहां तक कि उनका मुझे बधाई देने का तरीका भी केवल वजन के बारे में रहा है। इसलिए सेल्फ डाउट से लेकर स्वीकार करने और खुद को गले लगाने तक, मैंने अपने लिए कुछ किया है।’

मेघना राज के बारे में

मेघना राज के बारे में बात की जाए तो वो एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस ने चिरंजीवी के साथ 2018 में शादी की थी। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे और अच्छे दोस्त थे। इस जोड़े ने शादी से पहले 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिर शादी का फैसला किया। लेकिन, किस्मत को उनकी खुशी मंजूर नहीं थी और शादी के दो साल बाद ही चिरंजीवी का निधन हो गया। वो भी साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे। चिरंजीवी के निधन के बाद 22 अक्टूबर, 2020 को एक्ट्रेस ने उनके बेटे रयान राज सरजा को जन्म दिया था। मेघना अब सिंगल मदर हैं और वो खुद इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। बच्चे का भी खुद ही ख्याल रखती हैं।

‘उन्हें लगता था वहां भूत-प्रेत…’ जब अंधविश्वास के कारण पत्नी के कहने पर गुरु दत्त तुड़वा दिया था अपना सपनों का घर