खेल के लिए अपने शौक के लिए मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने फुटबॉल दिग्गज डिएगो मारोडोना के निधन पर शोक जताते हुए उनकी विश्वकप पकड़े एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘आपको हमेशा याद रखा जाएगा और उम्मीद है कि आप जन्नत का उसी तरह से मनोरंजन करेंगे जैसे आपने इस दुनिया को रिझाया है। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।’

अपनी आगामी फिल्म ‘मैदान’ में फुटबाल कोच का किरदार निभा रहे अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘फिल्म ‘मैदान’ के कारण मैं खेल को समझ पाया। वह एक दिग्गज फुटबॉलर और जुनूनी खिलाड़ी थे। उनके जाने से बहुत दुखी हूं।’ मोटवानी ने कहा कि मारोडोना पहले फुटबॉल के खिलाड़ी थे जिसके बारे में उन्होंने सुना था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘1986 का फाइनल मैच देखने के बाद मैंने फुटबॉल देखना शुरू कर दिया।

विश्वास नहीं हो रहा कि वह इतनी जल्दी चले गए।’ फिल्मकार ने लोगों से भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया द्वारा दिवंगत स्टार पर बनी फिल्म ‘डिएगो माराडोना’ देखने के लिए भी कहा। फुटबॉल और मारोडोना के प्रशंसक, कपाड़िया ने कहा कि माराडोना की मौत को स्वीकार करना उनके लिए काफी मुश्किल है। आॅस्कर विजेता कपाड़िया ने ट्वीट किया, ‘मैंने उनके साथ दस घंटे बिताए थे। मैंने उनके बाएं पैर को छुआ। हमने उनके असल व्यक्तित्व को दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश की।’