इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। शनिवार 07 अक्टूबर की सुबह फिलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। हमास के इस बर्बर हमले की तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं।
लेकिन कुछ लोग फिलिस्तीन का भी सपोर्ट कर रहे है। इन्ही में से एक हैं एडल्ट स्टार मिया खलीफा, जिन्होंने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता में एक बयान दिया है। हालांकि मिया को ऐसा करना भारी पड़ गया है।
मिया खलीफ ने क्या लिखा था
दरअसल मिया खलीफा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “अगर आप फिलिस्तीन के हालातों को देख सकते हैं और फिर भी आप फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के गलत पक्ष में हैं, और समय आने पर इतिहास यह दिखाएगा।” मिया का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग एडल्ट स्टार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर्स ने लिखा कि, ‘आपने शायद यह ट्वीट करने से पहले हमास के द्वारा की गई बर्बरता को नहीं देखा। आप शायद गलत पक्ष में खड़ी हैं और इतिहास आपको आईना दिखाएगा।’ वहीं अपने अगले ट्वीट में मिया ने लिखा कि क्या कोई फिलिस्तीन के फ्रीडम फाइटर्स को कह सकता है कि वह अपने फोन को पलटें और होरिजोंटल फिल्म बनाएं।’ इसके अलावा मिया ने लिखा कि ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती कि जायोनी भेदभाव को नकली गुच्ची शर्ट में छिपाया जा रहा है। इन पलों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दिखाती हैं।’
मिया खलीफा की गई नौकरी
मिया के ट्विट्स ने रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो का ध्यान खींचा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही मिया को नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी। मिया खलीफा के ट्वीट के बाद प्लेबॉय ने भी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है। शैपिरो ने लिखा था कि मिया खलीफ यह बहुत ही डरावना ट्वीट है। आप समझे कि आपको इस डील से निकाला जा चुका है। यह बहुत ही खबरा है और घृणित से भी परे है। खुद को थोड़ा विकसित करें और अच्छी इंसान बनें। यह बात की आप हत्या बंधक, बलात्कार और मारपीट जारी रखने वालों का समर्थन कर रही हैं । यह बहुत ही गंदा है।